नगर निगम में विवाद थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को नगर निगम के पार्षदों के विरुद्ध नगर निगम प्रशासन की ओर से एफआइआर कराया गया था. वहीं पार्षदों ने भी नगर निगम प्रशासन व कर्मियों की शिकायत की. बुधवार को स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा ने निगम कार्यालय अधीक्षक मो रेहान के पास आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त से की है.
वहीं कार्यालय अधीक्षक मो रेहान ने कहा कि अब तक जो भी हुआ, वह नगर निगम प्रशासन के निर्देश पर किया गया. नगर आयुक्त के निर्देश पर ही पार्षदों पर एफआइआर कराया गया. पार्षदों की ओर से व्यक्तिगत विवाद किया जा रहा है. उन पर जो भी आरोप लगाया गया है, वो बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है