निगम के कर्मचारी मो रेहान के पास आय से अधिक संपत्ति का लगाया आरोप

नगर निगम में विवाद थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को नगर निगम के पार्षदों के विरुद्ध नगर निगम प्रशासन की ओर से एफआइआर कराया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:49 PM

नगर निगम में विवाद थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को नगर निगम के पार्षदों के विरुद्ध नगर निगम प्रशासन की ओर से एफआइआर कराया गया था. वहीं पार्षदों ने भी नगर निगम प्रशासन व कर्मियों की शिकायत की. बुधवार को स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा ने निगम कार्यालय अधीक्षक मो रेहान के पास आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त से की है.

पत्र में कहा गया कि जिन शाखा में इनकी नियुक्ति हुई, उसमें भ्रष्टाचार व्याप्त रहा. 2022 में योजना शाखा में रहते हुए हथिया नाला की सफाई में करोड़ों रुपये खर्च हुए. जबकि इसके विपरीत क्षेत्र में सफाई नहीं हुई. इधर महमदाबाद के राजीव तिवारी ने भी नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सभी मामले की जांच कराने की मांग की गयी है.

वहीं कार्यालय अधीक्षक मो रेहान ने कहा कि अब तक जो भी हुआ, वह नगर निगम प्रशासन के निर्देश पर किया गया. नगर आयुक्त के निर्देश पर ही पार्षदों पर एफआइआर कराया गया. पार्षदों की ओर से व्यक्तिगत विवाद किया जा रहा है. उन पर जो भी आरोप लगाया गया है, वो बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version