सेवा स्थायी करने सहित कई मांगों को लेकर निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

गुरुवार को बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर निगम के कर्मचारी संघ के तीनों विंग्स के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम गेट पर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 2:28 AM

= निगम के कर्मचारी संघ ने नगर निगम गेट पर किया प्रदर्शन

= मांगों को नहीं माने जाने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की दी चेतावनीवरीय संवाददाता, भागलपुर

गुरुवार को बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर निगम के कर्मचारी संघ के तीनों विंग्स के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम गेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही नगर आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. शाम करीब छह बजे नगर निगम के कार्यालय कर्मी, वाटर वर्क्स यूनियन और सफाई कर्मचारी संघ के कर्मियों ने सरकार की नीतियों को कर्मचारी विरोधी और दमनकारी बताते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि कर्मचारियों की मांग नहीं मानी जाती है तो आंदोलन और तेज करने के लिए बाध्य होंगे. कर्मचारियों की मुख्य रूप से मांग है कि राज्य में कार्यरत दैनिक व संविदा कर्मियों की सेवा को स्थायी की जाये. इस संबंध में सरकार के मई 2018 के आदेश को निरस्त किया जाये. नगर निगमकर्मियों को सरकारी कर्मी के तरह एसीपी एवं सातवां वेतन पुनरीक्षण का लाभ तुरंत लागू करने की भी मांग की. महासंघ द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में अगर सरकार द्वारा उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हमारा आंदोलन चरणबद्ध तरीके से महासंघ के निर्देश पर करने की बाध्यता होगी. प्रदर्शन के दौरान लड्डू हरि, पूरन यादव, रवि हरि, मनोज हरि, राजा कुमार समेत अन्य कर्मचारी थे.

ऑनलाइन बैठक में कूड़ा निस्तारण को बेहतर बनाने के लिए मिले टिप्स

गुरुवार को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कूड़ा निस्तारण के संबंध में ऑनलाइन बैठक की गयी. इसमें भागलपुर नगर निगम के पदाधिकारियों के अलावा इंदौर की स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के अधिकारी भी शामिल हुए. नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह और सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशिभूषण सिंह ऑनलाइन मीटिंग से जुड़े. इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण के विशेषज्ञों ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को बेहतर ढंग से लागू करने के संबंध में टिप्स दिए. इसमें उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था तभी धरातल पर दिख सकती है जब सोर्स सेग्रिगेशन व्यवस्था को सही ढंग से लागू किया जाये. इसके लिए एमआरएफ सेंटर, कंपोस्ट प्रोसेसिंग समेत अन्य व्यवस्था को बेहतर किया जाये. साथ ही सोर्स पर ही कूड़े को अलग-अलग लिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version