निगम ठोस निर्णय लेने फेल, खाली जमीन पर पार्क बने या मार्केटिंग कॉम्पलेक्स तय नहीं
र्ड संख्या दो में नगर निगम की जमीन खाली पड़ी है. यह जमीन तांती बाजार के पास विषहरी स्थान के पश्चिम में स्थित है. निगम यह तय नहीं कर सका है कि उसका उपयोग किस रूप में किया जाये.
वरीय संवाददाता, भागलपुर वार्ड संख्या दो में नगर निगम की जमीन खाली पड़ी है. यह जमीन तांती बाजार के पास विषहरी स्थान के पश्चिम में स्थित है. निगम यह तय नहीं कर सका है कि उसका उपयोग किस रूप में किया जाये. कभी मल्टीलेवल मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की बात करता है, तो कभी जोनल कार्यालय की बिल्डिंग. अभी अब कहा रहा है कि वहां एक पार्क का निर्माण करायेंगे. निगम सही निर्णय नहीं ले पा रहा है. यानी, खुद के निर्णय पर अडिग नहीं है. वहां एक एकड़ जमीन है और सोमवार को क्षेत्रीय टैक्स कलेक्टर और अमीन ने इसकी पैमाइश की गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद यहां पार्क के लिए डीपीआर तैयार करने की बात हो रही है. इस बार अगर पार्क बनाने का निर्णय सही रहा, तो शहर को एक और पार्क की सौगात मिलेगी. लेकिन, इसकी उम्मीद तभी की जा सकती है, जब तक निगम का योजना शाखा कार्ययोजना तैयार नहीं कर लेता है. चौराहों के सुंदरीकरण की भी बना रही प्लानिंग निगम चौराहों के सुंदरीकरण की भी प्लानिंग बना रही है. खाली जमीन पर मनोरंजन के नये ठिकाने के रूप में विकसित करने की भी योजना है. वार्ड 44 में कव्वाली मैदान में नगर निगम पार्क ने बनाने की प्रक्रिया शुरू की है. टीएनबी कॉलेजिएट मैदान, गेंदखाना मैदान, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पार्क डेवलपमेंट की योजना अभी सिर्फ कागजों पर है. ये सभी योजनाएं चार करोड़ से ज्यादा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है