भागलपुर. TMBU में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर वन के करीब 10 फीसदी छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया. इसमें सुधार की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हुई. बीएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर वीएसी, एसइसी व एइसी के छात्रों का रिजल्ट सुधार कर विवि के परीक्षा विभाग को भेजा गया है.
बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि कॉलेज के ही करीब छह छात्रों का उक्त विषय में रिजल्ट सुधार किया गया है. सभी कॉलेजों से कहा गया कि संबंधित छात्र का टीआर, उनके आवेदन कॉलेज में जमा करायें. बीएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर वीएसी, एसइसी व एइसी के छात्रों का रिजल्ट सुधार किया जायेगा.
वहीं, मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर एमजेसी, एमआइसी व एमडीसी विषय में पेंडिंग रिजल्ट सुधार किया जायेगा. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि विभिन्न कॉलेज से करीब 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं. पेंडिंग रिजल्ट सुधारने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि एक दिन पहले कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को हिदायत देते हुए निर्देश जारी किया है कि 20 मई तक पेंडिंग रिजल्ट हर हाल में समाप्त करें. इसके बाद भी पेंडिंग कार्य में कोई प्राचार्य या अन्य कोई सहयोग नहीं करते हैं, ऐसे में उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
एससी, एसटी विद्यार्थियों से नहीं लिया जायेगा नामांकन शुल्क
टीएमबीयू में एससी, एसटी छात्र व सभी वर्ग की छात्राओं का स्नातक से लेकर पीजी स्तर तक नामांकन में कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसको लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने आवश्यक निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि कोई अंगीभूत या संबद्ध कॉलेजों द्वारा शुल्क लेने की बात सामने आती है, तो उनके प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, कुलपति की अध्यक्षता में वीसी आवास पर बुधवार को अधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया.