राजस्व विभाग ही नहीं, लोगों के अंग-अंग में भ्रष्टाचार : राजस्व मंत्री
राजस्व विभाग में ही नहीं लोगों के अंग-अंग में भ्रष्टाचार है.
नवगछिया. राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल नवगछिया स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्व विभाग में ही नहीं लोगों के अंग-अंग में भ्रष्टाचार है. राजस्व मंत्री रुपौली विधान सभा में प्रचार कर लौटने के दौरान नवगछिया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने पहुंच थे. राजस्व विभाग में भी भष्ट्राचार है. राजस्व विभाग के कर्मचारी व डाटा ऑपरेटर व उसके चमचे गरीब लोगों को ठगते हैं. पहले दिन जब मैं मंत्री की कुर्सी पर बैठा, तो तय किया कि मंत्री की कुर्सी भ्रष्ट नहीं होगी. मैंने मिशन क्लीन आरंभ किया. राजस्व मंत्रालय में भष्ट्राचार समाप्त कर दिया है. अपने कार्यकाल तीन दर्जन सीओ पर कार्रवाई की है. इस्माइलपुर के सीओ प्रिंस राज पर भी कार्रवाई की गयी है. उस समय वह सुपौल के सीओ थे. उसने बिहार सरकार की जमीन का दाखिल खारिज कर दिया था. इसी तरह प्रभाष नारायण यादव पर भी कार्रवाई की गयी है. राजस्व विभाग में पहली बार जून में ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकानदारी नहीं चली. किसी का भी ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं किया. सीओ, डीसीएलआर सहित अन्य पदाधिकारी को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया जायेगा. अमीन व सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के लिए 10 हजार बहाली निकाली गयी. इन लोगों के ज्वाइन करने के पश्चात तीन माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन लोगों की प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति की जायेगी. नवगछिया को राजस्व जिला बनाने की मांग को सिरे से नकारते हुए कहा कि 2026 को लोक सभा विधान सभा का परिसीमन किया जायेगा. इसके बाद तय किया जायेगा कहां-कहां जिला बनाना है. रुपौली की जनता नीतीश कुमार को पहले भी पसंद करती थी. इस बार एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी कलाधर मंडल को जीताने का फैसला किया है. एनडीए की भारी बहुमत से जीत होगी.
अकबरनगर के यूको बैंक के एटीएम में घुसा बारिश का पानी
अकबरनगर. थाना से महज दो सौ मीटर स्थित यूको बैंक शाखा के एटीएम में बारिश का पानी घुस गया. एटीएम से पैसा निकालने आये ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क के साथ विभाग एक साइड नाली का निर्माण करा रहा है. कुछ हिस्सो में नाली का निर्माण हो गया, तो कुछ हिस्सों में बाकी है, जिससे पानी का निकास नहीं हो पाया है. सड़क की ऊंचाई अधिक रहने से सड़क के दोनों ओर बारिश का पानी जमा हो रहा है. यही कारण है कि यूको बैंक के एटीएम में बारिश का पानी घुस गया. बारिश का पानी घुसने के बाद बैंक के कर्मियों ने बाल्टी से पानी निकाला, जिसके बाद ग्राहकों की परेशानी दूर हुई. जिस दिन बारिश होती है उस दिन पानी दुकान में घुस जाता है. विभाग के अधिकारी का कहना है कि पूरा नाली का निर्माण होने के बाद जलजमाव की समस्या दूर होगी. फिलहाल कार्य चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है