पार्षदों ने में फिर कंबल की गुणवत्ता पर उठाया सवाल, नहीं बांटने का लिया निर्णय
नगर निगम पार्षद कार्यालय में पार्षद संघ की ओर से बैठक हुई.
नगर निगम पार्षद कार्यालय में पार्षद संघ की ओर से बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष अनिल पासवान ने की. स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा ने प्रभारी नगर आयुक्त से बात करके कंबल मंगवाया. कंबल को देखकर पार्षदों ने फिर क्वालिटी पर सवाल उठाया और कंबल नहीं बांटने का एक स्वर में निर्णय लिया. यह कंबल दूसरे लॉट का है. जिसे एक दिन पूर्व निगम प्रशासन ने उद्योग विभाग की जांच के आधार पर गुणवत्तायुक्त बताया था. स्थायी समिति सदस्य रंजीत मंडल ने कहा कि कंबल की जांच रिपोर्ट खरीद कर बनवायी गयी है. अभी कंबल से रुसा और डस्ट निकल रहा है, तो गरीब जनता यह कंबल कैसे ओढ़ेंगे. सांस की बीमारी हो जायेगी. स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा ने कहा कि कंबल की खरीद आंतरिक संसाधन से हो रही है और आंतरिक में सीधे जनता के मेहनत की कमाई का टैक्स आता है. उसी पैसे से खरीदे हुए कंबल से जनता को बीमारी बांट पार्षद अपने ऊपर महापाप नहीं करेगा. पार्षद संघ के अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि जो दूसरी खेप का कंबल देखने से कही से भी मानक अनुरूप नहीं है. इसलिए इस कंबल को वापस कर सप्ताहभर में गुणवत्ता पूर्ण कंबल पार्षद को उपलब्ध कराया जाये. नहीं तो उग्र आंदोलन पर पार्षद संघ उतरेगा. पार्षद गोविंद बनर्जी एवं अभिषेक मिश्रा ने कहा कि निगम प्रशासन संघ के मांगों की अनदेखी करेगा, तो पार्षद संघ यही कंबल मुख्यमंत्री के भागलपुर दौरे पर भेंट करेगा. स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि जिस समय कंबल खरीद का एनआईटी तैयार किया जा रहा था, उस समय महापौर, उपमहापौर, स्थाई समिति,एवं पार्षदों को एनआईटी की जानकारी नहीं देना यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक में नुसरत,कुमकुम, जाबिर अंसारी, मोंटी जोशी, राजकुमार यादव, नेजाहत अंसारी, नंद गोपाल, अमरकांत मंडल, सैफुल्ला अंसारी, बंटी अली, धीरज कुमार, असगर, शशि मोदी, दीपक साह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है