पार्षदों ने फूंका नगर निगम के कार्यपालक अभियंता का पुतला
नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर 32 पार्षदों ने मिलकर कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह का पुतला दहन किया. स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा के नेतृत्व में पार्षदों ने दशानन स्वरूप में कार्यपालक अभियंता का पुतला तैयार कर जलाया.
नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर 32 पार्षदों ने मिलकर कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह का पुतला दहन किया. स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा के नेतृत्व में पार्षदों ने दशानन स्वरूप में कार्यपालक अभियंता का पुतला तैयार कर जलाया. इससे पहले पार्षदों ने हस्ताक्षर कर संयुक्त रूप से नगर आयुक्त काे शिकायत पत्र सौंपा. शिकायत पत्र में बताया गया है कि कार्यपालक अभियंता के क्रियाकलाप से पार्षद असंतुष्ट हैं. बताया कि राजीव कुमार पदस्थापना के बाद से ही विकास कार्यों की फाइलों पर बेवजह आपत्ति दर्शा कर लौटा दे रहे हैं. पार्षदगण यदि विकास से संबंधित कार्य की बात कार्यपालन अभियंता के पास आते हैं, तो ऑफिस से बाहर निकल जाने को कहते हैं. आक्रोशित होकर अपना आपा खो देते हैं. इतना ही नहीं पार्षदों का अपमान करना इनकी आदत बन गयी है. इनकी वजह से कई विकास कार्य बाधित हैं. कार्यपालक अभियंता को हटाने की मांग की पार्षद रंजीत मंडल, नंदिकेश शांडिल्य, प्रीति देवी, अभिषेक मिश्रा, मो जाबिर अंसारी आदि ने कहा कि सरकार द्वारा पत्र के माध्यम से कहा गया है कि छोटे विभागीय के स्तर से हो सकता है कार्यपालक अभियंता स्पष्ट रूप से कहते हैं कि विभागीय कार्य के शब्दों को नहीं जानता हूं. जो कि सरकार के पत्र की अवहेलना है. ऐसे बर्ताव से असंतुष्ट होकर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों द्वारा पुतला दहन किया गया. जबतक कार्यपालक अभियंता को नहीं हटाया जायेगा, तबतक विकास कार्य बाधित रहेगा. निरंतर आंदोलन जारी रहेगा. अगला कदम जनाप्रतिनिधियों का कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध अर्थी जुलूस निकाला जायेगा. पार्षदों ने पुतला दहन करने के बाद पूड़ी-जलेबी आदि व्यंजन एक साथ बैठकर ग्रहण किया. पुतला दहन करने वालों में पार्षद प्रीति देवी, मो जाबिर अंसारी, मनीष यादव, मनोज पासवान, रंजीत मंडल, अनिल पासवान, अशोक पटेल, संजय कुमार सिन्हा, नंदीकेश शांडिल्य, बॉबी तांती, निकेश यादव, साहीन, अभिषेक मिश्रा, बंटी खान, उमेश मंडल, अफसाना, बदरूद्दीन जी, मिन्टू कुरैशी, अरसदी बेगम, कहकशां परवीन, धीरज कुमार, प्रदीप जोशी, दीपक साह, पंकज गुप्ता, शशि मोदी आदि पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है