10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता पास शिक्षकों का काउंसेलिंग शुरू

जिले में सक्षमता पास 5406 शिक्षकों का काउंसेलिंग गुरुवार से डीआरसीसी में शुरू हो गया. पहले दिन प्लस टू स्कूल के 150 शिक्षकों के लिए पांच काउंटर बनाये गये थे.

जिले में सक्षमता पास 5406 शिक्षकों का काउंसेलिंग गुरुवार से डीआरसीसी में शुरू हो गया. पहले दिन प्लस टू स्कूल के 150 शिक्षकों के लिए पांच काउंटर बनाये गये थे. इसमें 143 शिक्षकों का काउंसेलिंग किया गया. जबकि आधार कार्ड के कारण चार शिक्षकों का काउंसेलिंग नहीं हो सका. तीन शिक्षक अनुपस्थित रहे. इसमें उच्च माध्यमिक शिक्षकों के अलावा पुस्तकालय अध्यक्षों का भी काउंसेलिंग किया गया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा पांच स्लाट यानी 30-30 शिक्षकों निर्धारित किया गया था.उनके के लिए पांच काउंटर बनाये गये थे. काउंटर पर जाने से पहले उन शिक्षकों को चार तरह के जांच से गुजरना पड़ रहा था. पहले ऑनलाइन अटेंडेंस हो रही थी. फिर विभाग द्वारा भेजे गये एसएमएस की जांच की गयी. इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सक्षमता परीक्षा में उपयोग किये गये मूल प्रमाण पत्र की काॅपी की जांच की गयी.फिर आधार कार्ड का सत्यापन किया जा रहा था. इसके बाद बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनने के बाद ही अभ्यर्थी काउंटर तक काउंसेलिंग कराने पहुंच रहे थे. डीपीओ स्थापना देव नारायण पंडित ने कहा कि काउंटर पर शाम तक शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की गयी. पीरपैंती के एक शिक्षक के एमएड का डिग्री अपलोड था. लेकिन पास में नहीं था. घर से मंगा कर सत्यापन कराने के लिए कहा गया. उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों का काउंसेलिंग अभी चलेगा. डीपीओ ने बताया कि कुल 150 में 143 शिक्षकों का ही काउंसेलिंग किया गया. —————————— सुरक्षा के थे पुख्ता व्यवस्था – काउंसेलिंग को लेकर डीआरसीसी में सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया था. पुलिस पदाधिकारी, पुरुष व महिला जवानों की तैनाती की गयी थी. साथ ही दंडाधिकारी की भी तैनाती की गयी थी. ————————- छूटे शिक्षकों का मुख्यालय से लिस्ट आने पर होगा काउंसेलिंग – डीपीओ स्थापना देव नारायण पंडित ने कहा कि जो शिक्षक काउंसेलिंग कराने किसी कारण से नहीं आ पाये है. ऐसे शिक्षकों का मुख्यालय से सूची आने पर ही फिर से काउंसेलिंग किया जायेगा. ——————————- दो सौ शिक्षकों का आज होगा काउंसेलिंग – डीपीओ ने कहा कि शुक्रवार को दो सौ शिक्षकों का काउंसेलिंग किया जायेगा. इसके लिए पांच काउंटर ही रहेंगे. 40-40 शिक्षकों का पांच स्लाट बनाया जायेगा. एक काउंटर पर 40 शिक्षक का ही काउंसेलिंग किया जायेगा. ———————- डीइओ सहित डीपीओ करते रहे कैंप – काउंसेलिंग काे लेकर डीइओ सहित सभी डीपीओ डीआरसीसी में कैंप करते रहे. डीइओ राज कुमार शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में काउंसेलिंग की प्रक्रिया किया गया. शिक्षकों को काउंसेलिंग में असुविधा नहीं हो. इसके लिए बेहतर व्यवस्था बनायी गयी है. ताकि शिक्षक आसानी से काउंसेलिंग करा सकें. आगे भी इसी तरह की व्यवस्था रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें