शादी के बाद विवाद मामले में समझौता के दोरान हुई घटना को लेकर काउंअर केस दर्ज
शादी के बाद विवाद मामले में समझौता के दोरान हुई घटना को लेकर काउंअर केस दर्ज
जीरोमाइल चौक के समीप एक घर में विवाह संबंधित समझौता कराने के दौरान हुई मारपीट व चाकूबाजी की घटना में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में लड़की पक्ष की ओर से मामा बरारी सब्जी चौक निवासी सूरज कुमार यादव की ओर से बरारी थाना को आवेदन दिया गया है. इसमें उन्होंने भांजी के विवाह संबंधित समझौता करने के क्रम में धारदार हथियार से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. जिसमें उन्होंने बिंदेश्वरी यादव, ललिता देवी, कमलेश्वरी यादव, सचिन कुमार, सुजीत कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं दूसरी पक्ष से लड़के की मां ललिता देवी की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसमें उन्होंने सौरभ कुमार, सूरज कुमार, आजेश यादव, पवन यादव व बरूण यादव पर उनके घर चल रही हल्दी की रस्म के दौरान घर पहुंच कर परिवार और मेहमानों को जख्मी करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर बरारी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से जख्मी लोगों की मेडिकल जांच रिपोर्ट (इंज्यूरी रिपोर्ट) और वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद मामले में उचित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पति व ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित गुमटी नंबर-3 की रहने वाली सनोवर निशांत ने अपने पति व ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि उनकी शादी विगत 14 फरवरी 2020 को ईस्लामनगर भट्टा स्थित मस्जिद के समीप रहने वाले तलहा अकरम से हुई थी. शादी में उनके पिता ने उपहार के तौर पर 10 ग्राम सोने का झुमका, 15 ग्राम सोने का कंगन, 12 ग्राम सोने का बना गले का हार, तीन सोने की अंगूठी, चांदी के पांच भर के पायल, 10 भर का दास्ताना, पांच भर गले का हार सहित कुल 20 लाख रुपये दिया था. शादी के बाद से ही उनके पति सहित ससुराल वाले उसे 10 लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाने लगे. और उसे ससुराल में मारपीट और प्रताड़ित करने लगे. इस दौरान पति और ससुराल वालों ने दहेज नहीं देने पर उनके पति की दूसरी शादी करा देने की भी धमकी दी. इसी बीच उन्हें एक बच्चा हुआ. पर ससुराल वालों की प्रताड़ना की वजह से वह काफी कमजोर था. जिसे उन्होंने खो दिया. विगत तीन दिसंबर 2023 को आरोपितों ने मिल कर उनके साथ ससुराल में मारपीट की और उसके सारे गहने-जेवर भी छीन लिये. इसके बाद उनके पति ने उसे मायका पहुंचा दिया. जिसके बाद से अबतक वह अपने मायके में ही रह रही हे. इसके बाद उनकी ओर से ससुराल वालों को एक नोटिस भेजा गया. जिसका धमकी भरा प्रतिउत्तर उन्हें भेजा गया. इसके बाद उन्होंने ससुराल वालों के विरुद्ध केस दर्ज कराने का निर्णय लिया और थाना पहुंच कर मामले में एफआइआर दर्ज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है