जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने एसएसपी आनंद कुमार व सिटी एसपी राज के साथ सोमवार को मतगणना केंद्र की तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लिया. मीडिया सेंटर चिकित्सा केंद्र सहित सभी केंद्रो की व्यवस्था, सीसी टीवी, प्रवेश द्वार एक व प्रवेश द्वार दो की स्थिति, पेयजल, साफ-सफाई व मतगणना केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था देखी. विधानसभावार मतगणना केंद्र के लिए लगाये गये टेबल, एआरओ टेबल, निर्वाचन पदाधिकारी का कक्ष, नियंत्रण कक्ष की स्थिति का जायजा लिया. संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सभी कर्मियों व पदाधिकारियों को ओआरएस पाउडरयुक्त पानी पीने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ससमय नाश्ता व भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. भ्रमण के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इन प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला प्रत्याशी : दलअजय कुमार मंडल : जदयू अजीत शर्मा : कांग्रेस पूनम सिंह : बसपा उमेश प्रसाद यादव : पीपीआइ (डेमोक्रेटिक) दयाराम मंडल : लोक सेवा दल दीपक कुमार : एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) दीपक कुमार सिंह : राजपा मुकेश कुमार : अभापपा ओमप्रकाश पोद्दार : निर्दलीय छोटे लाल कुमार : निर्दलीय रमेश टुडू : निर्दलीय हरेराम यादव : निर्दलीय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है