चार जून को सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना

चार जून को सुबह 8:00 बजे से राजकीय पॉलीटेक्निक, बरारी में मतगणना होगी. बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव, पीरपैंती, भागलपुर व नाथनगर के लिए मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाये गये हैं, जिस पर मतों की गिनती होगी. प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मी लगाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:12 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारी को लेकर अपने कार्यालय में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चार जून को सुबह 8:00 बजे से राजकीय पॉलीटेक्निक, बरारी में मतगणना होगी. बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव, पीरपैंती, भागलपुर व नाथनगर के लिए मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाये गये हैं, जिस पर मतों की गिनती होगी. प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मी लगाये गये हैं.

पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना और इटीपीबीएस की गणना के लिए 10 टेबल लगाये गये हैं. मतगणना प्रक्रिया को त्रुटिरहित संपन्न करने के लिए सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र का निर्माण, बैरिकेडिंग, मतगणना कक्ष की तैयारी, मतगणना के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति व लाउडस्पीकर इंस्टॉलेशन की समीक्षा की. मतगणना केंद्र में सीसीटीवी इंस्टॉल किया गया है. वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. मीडिया केंद्र व नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं.

बैठक में सभी मतगणनाकर्मियों, मतगणना एजेंट, पदाधिकारियों व कर्मियों के पहचानपत्र दो जून तक निर्गत कर देने का निर्देश एडीएम (आपदा प्रबंधन) को दिया गया. संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क) ने बताया की मीडिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के हस्ताक्षर से उपलब्ध कराया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सुबह 6:30 बजे नाश्ता की आपूर्ति सभी मजदूर, मतगणनाकर्मियों, पदाधिकारियों व मीडिया सेंटर को कर देने का निर्देश दिया, ताकि मतगणना का कार्यक्रम ससमय हो जाये.

मतगणना केंद्र पर पानी के जार की व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल) को दिया गया. नगर आयुक्त को मतगणना दिवस पर पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी व डस्टबिन की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. मतगणना स्थल पर सुबह 5:30 बजे से कर्मियों को रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया. बिना आइडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही मतगणना कक्ष में किसी को भी मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version