लायंस प्राइम के समारोह में कपल ने खेला डांडिया और मनाया उत्सव
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम की ओर से शनिवार को बरारी रोड स्थित एक रिसोर्ट परिसर में डांडिया नृत्य सह देवी दुर्गा सम्मान का आयोजन हुआ.
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम की ओर से शनिवार को बरारी रोड स्थित एक रिसोर्ट परिसर में डांडिया नृत्य सह देवी दुर्गा सम्मान का आयोजन हुआ. इसमें कपल ने जहां डांडिया खेला, तो बच्चों ने अलग-अलग व्यंजन का लुत्फ उठाया. डीजे जैनी व डीजे बॉस ने एक से एक गीत प्रस्तुत कर कपल को उत्साह से भर दिया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस इंटरनेशनल के कैबिनेट सचिव डॉ पंकज टंडन, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, भाजपा नेता बंटी यादव ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा कि डांडिया नृत्य मां दुर्गा के सम्मान में कराया गया. इस नृत्य में असत्य पर सत्य के विजय का संदेश दिया जाता है. कार्यक्रम का संयोजन डॉ प्रणव, रेवन सर्राफ, प्रज्ञा कुमार, आयुष छापोलिका, बरखा बुधिया, पल्लवी ने किया. कार्यक्रम में बेस्ट डांडिया डांस, बेस्ट कपल मेल, बेस्ट कपल फीमेल, बेस्ट किड एवं अन्य विधा के लिए उत्कृष्ट प्रतिभागी को पुरस्कृत किया. जज जोन चेयरपर्सन सुधांशु, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर सुमित जैन एवं तृप्ति शर्मा थीं. इस मौके पर क्लब अध्यक्ष अभिषेक डोकानिया, सचिव रैना गोयंका, कोषाध्यक्ष अंबिका डालमिया शेखर आदि उपस्थित थे. तनिष्क में दुर्गापूजा को लेकर आयी फेस्टिव कलेक्शन ””””आलो ज्वेलरी”””” तनिष्क के डीएन सिंह रोड स्थित शोरूम में दुर्गापूजा को लेकर विशेष फेस्टिव कलेक्शन आलो ज्वेलरी पेश किया गया. मैनेजर माधुरी महेशका ने बताया कि आलो का अर्थ है प्रकाश. आलो न केवल भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत का सम्मान करता है, बल्कि हर महिला की चमक और शक्ति का जश्न मनाता है. इस कलेक्शन में बंगाल के कुशल कारीगर द्वारा आभूषण की सुंदरता और खुशियाें को दर्शाते हुए जाली नौका और पालकी जैसे खास शिल्पकला को दर्शाया है. इस कलेक्शन में थोकई नक्काशी, डाय स्टेपिंग और माइक्रो फिलीग्री तकनीक का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा पर सोने के आभूषण के मेकिंग चार्ज एवं हीरे के मूल्य पर 20 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को दी जा रही है. इसके अलावा तनिष्क ने विशेष ऑफर की घोषणा की है. सोने के आभूषण पर शगुन ऑफर के तहत 101 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है