ट्रक से कुचल कर कूरियरकर्मी की मौत, सड़क जाम
फुलवरिया के समीप गुरुवार की सुबह एक छड़ लदे ट्रक से कुचल कर जगदीशपुर प्रखंड के चकफतमा गांव के शत्रुघन यादव (52) की मौत हो गयी
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग फुलवरिया के समीप गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे एक छड़ लदे ट्रक से कुचल कर जगदीशपुर प्रखंड के चकफतमा गांव के शत्रुघन यादव (52) की मौत हो गयी. मृतक वैक्सीन कूरियरकर्मी के रूप में काम करता था. इसके अलावा वह टिकानी रैक प्वाइंट पर मजदूरी भी करता था. दुर्घटना के समय वह विभिन्न सेंटरों पर वैक्सीन कूरियर पहुंचा खाना खाने अपने घर जा रहा था. इस दौरान फुलवरिया चौक के समीप पीछे से आ रहे एक छड़ लदे ट्रक ने कुचल दिया. मृतक का शरीर ट्रक के पहिए के साथ कुछ दूर तक घसीटता चला गया, जिससे मृतक का शरीर पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों के शोर करने पर चालक ने ट्रक को रोक दिया. जब उसने मृतक का क्षत विक्षत शरीर देखा, तो वह खुद बेहोश हो गया. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. पुलिस पहुंची, तो चालक को उसके हवाले कर दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगा कर व आग जला कर सड़क जाम कर दिया. जाम के दौरान ग्रामीण मृतक के आश्रितों में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर बाइपास, जगदीशपर सहित पांच थानों की पुलिस पहुंच गयी. सबसे पहले बाइपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाने के प्रयास किया, लेकिन लोग नौकरी की मांग पर अडिग रहे. बीडीओ व सीओ भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सरकारी लाभ देने की बात कह जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग और आक्रोशित हो गये और जाम हटाने से साफ इंकार कर दिया. जाम इतना भयानक हो गया कि एक तरफ फुलवरिया से पुरैनी तक तथा दूसरी तरफ बैजानी तक वाहनों की कतार लग गयी. जाम के कारण आने-जाने वाले लोगों तथा स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. करीब चार घंटे जाम रहने के बाद सदर एसडीओ धनंजय कुमार व डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रावधान के मुताबिक सरकारी सहायता मिलेगी. परिजन व ग्रामीण सरकारी नौकरी की मांग करते हुए मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. जाम के दौरान अधिकारियों को कई बार परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश को झेलना पड़ा. करीब दो घंटे तक एसडीओ व डीएसपी के समझाने बुझाने के बाद और जल्द से जल्द सभी सरकारी मुआवजा प्रदान करने के आश्वासन के बाद शाम पांच बजे के आसपास जाम को हटाया गया. एसडीओ ने परिजनों को अविलंब सरकारी मुआवजा प्रदान के लिए बीडीओ को निर्देशित किया. इस दौरान समाजसेवी विजय यादव ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता प्रदान कर 10 हजार रुपये तथा मुखिया मरगुब ने सात हजार रुपये की राशि प्रदान की. बाईपास पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है. जगदीशपुर सीओ ने भी अलग से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मृतक की पत्नी रिंकू देवी आंगनबाड़ी सेविका है. मृतक को एक पुत्र व तीन पुत्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है