विपक्षी से लाभान्वित होकर पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार पर की कार्रवाई, जगदीशपुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध वाद दायर

जगदीशपुर थानेदार के विरुद्ध नालिसी केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:00 PM

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलानारायणपुर की शीला देवी ने जगदीशपुर थानाध्यक्ष गणेश कुमार सहित अपने विपक्षियों के खिलाफ नालिसीवाद दायर किया है. उनकी ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार मामला जमीनी विवाद का था, जिसको लेकर मामला न्यायालय में चल रहा था. इसके बावजूद थानाध्यक्ष ने विपक्षियों से लाभान्वित होकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की. न सिर्फ उन्हें और उनके परिवार के लोगों को मानसिक प्रताड़ना दी, यहां तक थानाध्यक्ष ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन्हें और उनके परिवार के लोगों को थाना के हाजत में रखा. उनके घर में मौजूद कागजातों को फेंक दिया. अब वह मजबूर है कि अपनी जमीन को छोड़ दे और आत्महत्या कर ले. दाखिल वाद में घटना 10 अप्रैल 2024 और 18 अप्रैल 2024 की बतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version