16 से न्यायालय कर्मियों करेंगे कलमबंद हड़ताल

16 से न्यायालय कर्मियों करेंगे कलमबंद हड़ताल

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:20 PM

–विरोध प्रदर्शन के साथ किया आह्वान –देर शाम न्यायालय परिसर में आयोजित की गयी बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के भागलपुर शाखा की बैठक 16 जनवरी से न्यायालयकर्मियों की कलमबंद हड़ताल होगी. इसको लेकर सोमवार को न्यायालयकर्मियों ने संघ के साथ विशेष बैठक की. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों और कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन और नारा लगाकर हड़ताल का आह्वान किया. इसकी अध्यक्षता कर्मचारी संघ के भागलपुर शाखा के अध्यक्ष मनोज सिंह ने की. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ 16 जनवरी से कलमबंद हड़ताल करेगा. राज्य के हर जिला की तरह संघ की भागलपुर शाखा ने भी सभी कर्मचारियों की सहमति से सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. हर स्तर की वार्ता और बैठक के विफल हो जाने व किसी भी प्रकार सकारात्मक आश्वासन मिलने नहीं पर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान हड़ताल का खाका तैयार किया गया है. सोमवार को न्यायिक अधिकारियों से मिल कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है. कर्मचारी संघ की ओर से सरकार के समक्ष चार सूत्री मांग रखी गयी है. इसमें सभी तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर किया जाये. सभी तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति दी जाये. अनुकंपा पर शत-प्रतिशत बहाली हो और विशेष न्यायिक कैडर (स्टेट कैडर) लागू हो आदि मांगें हैं. अधिवक्ताओं के निधन पर शोक सभा विगत कुछ दिनों में अधिवक्ताओं के निधन को लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं ने खुद को कोर्ट की कार्यवाही से अलग रखा. इस दौरान डीबीए परिसर में शोक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें डीबीए के पदाधिकारियों के साथ जिला व्यवहार न्यायालय के कई अधिवक्ता शामिल हुए. बता दें कि पिछले दिनाें पूर्व महासचिव विनयानंद मिश्र, नित्यानंद चाैबे, इंद्रमाेहन साह, शत्रुघ्न प्रसाद चाैरसिया सहित दाे अन्य अधिवक्ताओं का निधन हाे गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version