गवाही को नहीं पहुंच रहे पदाधिकारी, एसएसपी काे पत्र

गवाही को नहीं पहुंच रहे पदाधिकारी, एसएसपी काे पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 12:12 AM

अंतीचक थाना में नौ साल पूर्व दर्ज कांड में गवाही को नहीं पहुंच रहे पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के संबंध में कोर्ट ने एसएसपी काे पत्र लिखा है. एडीजे-5 की अदालत में अंतीचक थाना के कांड संख्या 06/15 सत्रवाद संख्या 399/18 में बतौर गवाह बने पुलिस पदाधिकारी व कर्मी गवाही के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. पूर्व में उक्त पुलिसकर्मियों को समन किया गया था. इसके बावजूद बुधवार को पुलिसकर्मी गवाही के लिए नहीं पहुंचे. कोर्ट ने एसएसपी को पत्र लिख कर उन्हें 30 सितंबर को मामले की अगली तिथि में कोर्ट में उपस्थित कराने का निर्देश दिया है. डीजे बजाने के मामले में चार दिन बाद केस दर्ज 24 अगस्त को निकाले गये साईं बाबा शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर जोगसर थाना में केस दर्ज किया गया है. इसमें जुलूस के लाइसेंस धारक प्रदीप कुमार यादव सहित सुधीर कुमार पांडेय, सुदर्शन मेहता, मनीष कुमार, बिनोद कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य राज, प्रह्लाद कुमार, आयुष कुमार के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया गया है. जुलूस के दौरान मौजूद दंडाधिकारी मुरारी कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के पदाधिकारियों ने एसएसपी से की मुलाकात बिहार पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच पुलिसकर्मियों को लाभ दिये जाने को लेकर हुए एमओयू के संबंध में गुरुवार को बैंक के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात की. बैंक के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर इसको लेकर निर्णय किया जा चुका है. जिला स्तर पर इसका अनुश्रवण किस प्रकार से कराया जाये, इसको लेकर एसएसपी से चर्चा की गयी. वहीं, इसको लेकर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित वीसी में भी एसएसपी शामिल हुए. अज्ञात भिखारी का शव मिला, पोस्टमार्टम के लिए भेजा जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक स्थित लाजपत पार्क के पास एक अज्ञात भिखारी मृत अवस्था में पाया गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने जोगसर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार देर शाम मायागंज अस्पताल भेज दिया. जहां से शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात कही गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व तक लोगों ने उक्त भिखारी को खाना भी खिलाया था, लेकिन पर गुरुवार को जब कुछ लोग उसे खाना देने पहुंचे तो उसे मृत पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version