एमइसी चुनाव पर कोर्ट से 30 को आ सकता है फैसला

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमइसी) के चुनाव को लेकर कोर्ट से 30 को फैसला आ सकता है. इससे पहले 19 अप्रैल को मामले में कोर्ट की सुनवाई हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:15 PM

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमइसी) के चुनाव को लेकर कोर्ट से 30 को फैसला आ सकता है. इससे पहले 19 अप्रैल को मामले में कोर्ट की सुनवाई हुई. एमइसी के अध्यक्ष इंजीनियर मो इस्लाम ने कहा कि 19 अप्रैल को कोर्ट में हुई सुनवाई में दोनों पक्ष के वकील ने अपनी-अपनी बात रखी. कोर्ट ने सभी दलील को सुना. अब मामले में 30 अप्रैल को सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि कोर्ट में एमइसी के दो सदस्यों को छोड़ कर सभी सदस्य पहुंचे थे. कोर्ट से सभी सदस्यों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस के बाद भी नहीं जाने पर कोर्ट स्तर से ही जानकारी ली जायेगी. एमइसी के महासचिव प्रो फारूक अली ने कहा कि एमइसी सभी चीजों पर नजर बनायी हुई है. मामले को लेकर एमइसी की बैठक बुलायी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version