13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी के लिए बुलाकर चचेरे भाई को पीटा, पूछने पर परिजन को बताया-पीटे हैं मर गया होगा, जलाने की तैयारी करो

चचेरे भाई सहित तीन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

– चचेरे भाई सहित तीन दोस्तों ने मिलकर की युवक की पिटाई, मौत

= चचेरे भाई सहित तीन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज= पुलिस कर रही मामले की जांच

प्रतिनिधि, पीरपैंती

मलिकपुर गांव में गुरुवार की रात एक युवक को षडयंत्र के तहत बुलाकर इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गयी. हद तो तब हो गयी जब आरोपित चचेरे भाई से मृतक के भाई ने पूछा कि रंजीत कहां रह गया तो उसने सीधे कहा कि पार्टी करने के बाद हमलोगों ने उसके साथ मारपीट की है. वह मर गया होगा, उठा कर ले आओ. उसे जलाने की तैयारी करो. संथाली टोला में मरणासन्न अवस्था में पड़े होने की सूचना पर जब देर रात परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां मुर्गा-चवल की पार्टी होने के सबूत बिखड़े पड़े थे. गंभीर रूप से जख्मी रंजीत कुमार मंडल(30) को परिजन उठाकर घर ले आये. रात होने की वजह से सुबह अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया. सुबह जब उसे जगाने का प्रयास किया, तो उसकी मौत हो चुकी थी. भाई के आवेदन पर पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. मृतक रंजीत के भाई संजीत मंडल ने बताया कि दिन में ही उसके भाई को चचेरे भाई सहित तीन दोस्त पार्टी करने के लिए बुलाकर ले गये थे. जब रात में वापस नहीं आया, तो वे खोजने निकले थे. तभी रास्ते में चचेरा भाई मिला जिसने घटना के बारे में बताया.

टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापामारी

परिजनों ने घटना की जानकारी मुखिया अरविंद साह को दी. सूचना पर पहुंचे पीरपैंती थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार, पुअनि बबलू कुमार, पुअनि केके राय, सअनि बिंदेश्वरी यादव आदि ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मृतक के भाई संजीत कुमार मंडल के आवेदन पर चचेरे भाई सहित तीन लोगों पर षड्यंत्र कर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ-2 अर्जुन कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष ने परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस एक टीम बना कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें