13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालकों ने की गोवर्धन की पूजा और गायों का शृंगार

जिले के गोपालकों ने शनिवार को को अलग-अलग स्थानों पर गोवर्धन पूजन उत्सव मनाया. शहर के गोशाला परिसर में भी गायों का शृंगार किया गया.

जिले के गोपालकों ने शनिवार को को अलग-अलग स्थानों पर गोवर्धन पूजन उत्सव मनाया. शहर के गोशाला परिसर में भी गायों का शृंगार किया गया. श्रद्धालुओं ने गाय को फल, चारा खिलाया. फूल, धूप, दीप-नैवेद्य से गौ माता एवं भगवान श्री कृष्ण की पूजा व आरती की गयी. प्रकृति के आधार रूप में गोवर्धन पर्वत एवं समाज के आधार रूप में गाय की पूजा की गयी. गोशाला के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि गोवर्धन पूजा गाय, अन्नपूर्णा और भगवान कृष्ण की पूजा का शुभ अवसर है. लगातार बारिश से जनजीवन को क्षति से बचाने के लिए भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया और लोगों की जीवन रक्षा की. इस दिवस पर पूजा करने का विशेष महत्व है. गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा की गयी.

लक्ष्मी नारायण डोकनिया ने बताया कि अहंकार कभी नहीं करनी चाहिए, गोवर्धन पूजा में यह प्रेरणा मिलती है. गोवर्धन पूजन भगवान कृष्ण द्वारा इंद्र के अहंकार को तोड़ने का स्मरण कराता है. मंत्री सुनील जैन ने कहा कि यह पूजा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला है. पर्वत, पेड़ संरक्षित रहेंगे तो जीवन खुशहाल होगा. इससे सीधा संबंध गोवर्धन पूजा का है. इस मौके पर सुनील बुधीया, राजेश बंका, कृष्ण झुनझुनवाला, प्रदीप सिवानीवाला उपस्थित थे.

————–

भगवान श्रीकृष्ण को लगाया अन्नकूट का भोग

गोवर्धन पूजा पर राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी गोलाघाट, जगन्नाथ मंदिर नया बाजार, गिरधारी साह हाट, अलीगंज ठाकुरबाड़ी, खलीफाबाग चौक गोपाल साह ठाकुरबाड़ी, कलवारा श्रीकृष्ण मंदिर में अन्नकूट का भोग लगाया गया. इस दौरान अन्नपूर्णा मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गयी. कलवारा श्रीकृष्ण मंदिर में संजय जायसवाल के संचालन में पूजन हुआ, तो जगन्नाथ मंदिर में पंडित समीर मिश्रा एवं पंडित सौरभ मिश्रा के संचालन में पूजा हुई. वहीं गोपाल साह की ठाकुरबाड़ी में निरंजन साहा के संचालन में पूजा हुई. कलवारा श्रीकृष्ण मंदिर में मुख्य अतिथि मेयर डॉ बसुंधरालाल थीं. इस मौके पर राकेश रंजन केसरी, मनोज कुमार सिंह, नीरा दयाल, सत्यनारायण प्रसाद, डॉ बिहारी लाल समेत मारवाड़ी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें