जुलाई के दूसरे सप्ताह में नये भवन में शिफ्ट कर जायेगा सिपेट

20 अगस्त से शुरू होगा सत्र, ऑनलाइन लिए जा रहे हैं आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 9:54 PM

BHAGALPUR_NEWS ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर, जुलाई के दूसरे सप्ताह में केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) अपने अलीगंज स्पेन सिल्क परिसर स्थित नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कर जायेगा. 20 अगस्त से सत्र शुरू होना है. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक तय की गयी है, जिसके लिए नौ जून को लिखित परीक्षा होगी. प्रथम सत्र में दो कोर्स तीन वर्षीय डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी और डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी कोर्स को मंजूरी दी गयी है. 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं दोनों में से किसी भी कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. फिलहाल दोनों कोर्स में 60-60 स्टूडेंट्स का नामांकन होना है. जुलाई तक पूरी कर ली जायेगी शिक्षकों और कर्मियों की बहाली प्रक्रिया जानकारी मिली है कि जुलाई तक संस्थान के शिक्षकों, कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की विधिवत बहाली कर ली जायेगी. स्टूडेंट्स के नामांकन की पूरी प्रक्रिया भी जुलाई तक कर ली जायेगी. संस्थान के परिसर में अवस्थित हॉस्टल, मेस के लिए भी कर्मियों की बहाली की जायेगी. आठ एकड़ में 41 करोड़ की लागत से बना है सिपेट कैंपस अलीगंज में आठ एकड़ में 41 करोड़ की लागत से सिपेट कैंपस का निर्माण किया गया है. परिसर में एक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, तीन खंडों में वर्कशॉप, कार्यालय, कैंटीन, ब्वॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, एकेडमिक ब्लॉक और ग्रीन एरिया शामिल हैं. रोजगार और नौकरी की है अपार संभावना मालूम हो कि वर्तमान में सिपेट संस्थान बरारी स्थित आइटीआइ गर्ल्स परिसर में संचालित है. संस्थान के वरीय तकनीकी अधिकारी अभित लाकड़ा ने बताया कि दोनों कोर्स में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. देश के दूसरे संस्थानों में इस कोर्स के बाद शत-प्रतिशत नौकरी या रोजगार मिल रहे हैं. फिलहाल दो कोर्स को मंजूरी दी गयी है. दोनों कोर्स की खासबात यह है कि किसी भी उम्र के स्टूडेंट्स इसमें नामांकन ले सकते हैं. कोर्स का संचालन सेमेस्टर वाइज होगा, जिसके लिए प्रति सेमेस्टर 20 हजार रुपये शुल्क स्टूडेंट्स को देने होंगे. नामांकन के इच्छुक स्टूडेंट्स सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ भी ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version