Loading election data...

Bhagalpur News : -भाकपा-माले व एक्टू ने मनायी ज्योतिबा फुले की जयंती

भाकपा-माले ने गुरुवार को समाज सुधारक, शिक्षक व पथ-प्रदर्शक ज्योतिबा फुले की जयंती पर मोहनपुर स्थित जगदीश-बौधी स्मृति आवास में कार्यक्रम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:06 PM

भाकपा-माले ने गुरुवार को समाज सुधारक, शिक्षक व पथ-प्रदर्शक ज्योतिबा फुले की जयंती पर मोहनपुर स्थित जगदीश-बौधी स्मृति आवास में कार्यक्रम किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा-माले के नगर प्रभारी सह एक्टू राज्य सचिव कॉमरेड मुकेश मुक्त ने की. कॉमरेड मुकेश मुक्त ने कहा कि हम फुले को ऐसे दौर में याद कर रहें हैं, जब भारतीय गणराज्य की संवैधानिक बुनियाद पर गंभीर हमले हो रहे हैं और दमनकारी सामंती और पितृसत्तात्मक मूल्यों के पुनरुत्थान का माहौल बनाया जा रहा है. ऐसे में उनका संदेश हम सब लिए और भी ज्यादा प्रासंगिक और हौसला बढ़ाने वाला है. आज जब भारत के सबसे निर्णायक चुनावी जंग में संवैधानिक लोकतंत्र का भविष्य दांव पर लगा हुआ है, हमें फुले की परिवर्तनकारी विरासत से ताकत और प्रेरणा लेने की जरूरत है. 19वीं शताब्दी में जब वंचित समुदायों, महिलाओं के लिए पढ़-लिख पाना एक सपना था, तब ज्योतिबा फुले ने बहुसंख्यक शोषित-पीड़ित लोगों और महिलाओं को न सिर्फ पढ़ने-लिखने का सपना देखना, बल्कि इसे साकार करना भी सिखाया. शिक्षा के लिए अनवरत संघर्ष किया. कार्यक्रम में भाकपा-माले के नगर सचिव कॉमरेड विष्णु कुमार मंडल, संगठित कामगार महासंघ (ऐक्टू) के राज्य सचिव सुभाष कुमार, प्रमिला देवी, मितेश कुमार, महेश प्रसाद, नूतन कुमारी, सपना कुमारी, कोमल नेहा, रविकिशन, सोमराज कुमार, मनीषा कुमारी, शालू आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version