संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की स्मृति में शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में भाकपा-माले की संकल्प सभा हुई. कार्यकर्ताओं ने डॉ आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और उसकी मूल भावना को कमजोर करने व संविधान प्रदत्त अधिकारों के हनन के खिलाफ जनसंघर्ष को जारी रखने और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा–माले के नगर प्रभारी व एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने की. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की. कार्यक्रम में नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, नगर कमेटी सदस्य अमर कुमार व राजेश कुमार दास, राजीव कुमार, सुमन कुमार, प्रमोद ठाकुर, कारण कुमार, दीपक कुमार, राजू साव, धनंजय कुमार, जयराम सिंह आदि शामिल रहे.
नगर निगम परिसर में मना डॉ आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस
भागलपुर नगर निगम कार्यालय परिसर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मनीष दास ने किया. अतिथियों का स्वागत स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने किया.भाजपा जिला मंत्री मनीष दास ने कहा कि बाबा साहेब अमर हैं और हमेशा रहेंगे. इस मौके पर भाजपा नेत्री महिला मोर्चा बिहार प्रदेश की क्षेत्रीय प्रभारी अनामिका ठाकुर, ओबीसी मोर्चा की मंत्री रेखा शाह, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र रंजन, अश्वनी चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता गोपीनाथ, संघ परिवार से शेखर सुमन, विकास हरि, पंकज हरि, सुमित कुमार उपस्थित थे.बाबा साहेब सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे : गौतम कुमार
सामाजिक सांस्कृतिक संस्था जनप्रिय भागलपुर ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को परबत्ती स्थित कार्यालय में मनाया. अध्यक्षता प्राथमिक विद्यालय परबत्ती के प्राचार्य संजय कुमार और संचालन गौतम कुमार ने किया. जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे. जनप्रिय महिला स्वावलंबन समिति की संयोजक रेखा कुमारी, अध्यक्ष संजय कुमार, इकराम हुसैन शाद, बाबूलाल कुमार पासवान, सुभाष प्रसाद आदि ने भी विचार व्यक्त किया. मौके पर बाबूलाल कुमार पासवान, साक्षी कुमारी, रेखा देवी, सुमन देवी, श्रवण सहनी, पूजा कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, रागिनी कुमारी, गौतम कुमार, प्रीति कुमारी, रेखा कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है