श्रीरामपुर रिंग बांध में दरार, जलमग्न हुआ गांव

श्रीरामपुर रिंग बांध में रविवार को दरार आने से श्रीरामपुर गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:08 AM

श्रीरामपुर रिंग बांध में रविवार को दरार आने से श्रीरामपुर गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया. गांव में पानी प्रवेश करते ही अफरातफरी मच गयी. लोग अपने सामान को सुरक्षित करने में जुट गये. बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हो गया है. गांव में पांच फीट से अधिक पानी हो गया है. प्रभावित लोग सड़क पर शरण लिये हैं. नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से ग्यारह तक डूब गया है.

जन संसद के संरक्षक ने किया दौरा

बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से राहत सामग्री देने पर रविवार को जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने एक टीम बना कर दौरा किया. बाढ़ पीड़ितों से मिले. प्रशासन की व्यवस्था को और बेहतर करने की बात कही.

एक ही गांव से चार लड़की लापता, परिजन परेशान

थाना क्षेत्र के एक गांव से चार लड़की के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. परिजन परेशान हैं. लड़की के पिता ने केस दर्ज कराया है. परिजन ने बताया कि कॉलेज कह कर घर से जाने के बाद देर शाम लड़की वापस नहीं आयी. एक लड़का पर शादी की नीयत से भगा ले जाने का आरोप लगाया है. वही इसी गांव की तीन लड़की स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली, जो लौट कर घर नहीं आयी. लापता होने का मामला थाना में दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लड़की बरामदगी के लिए छानबीन की जा रही है.

बाढ़ के पानी में मिला शव, पुलिस निकलवाने का कर रही प्रयास

थाना क्षेत्र के सरबदीपुर एमजीआर रेल फाटक के पास बाढ़ के पानी में एक शव अटका मिला है. शव प्लास्टिक में लिपटा रस्सी से बंधा हुआ है. शव पुरुष का है या महिला का यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. शाम में सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची है.शव निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पानी से शव निकलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version