6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल आगे नहीं बढ़ाने पर कर्मचारियों ने किया हंगामा

टीएमबीयू में कर्मचारियों के एरियर से संबंधित फाइल आगे नहीं बढ़ाने पर गुरुवार को कर्मियों ने हंगामा किया

टीएमबीयू में कर्मचारियों के एरियर से संबंधित फाइल आगे नहीं बढ़ाने पर गुरुवार को कर्मियों ने हंगामा किया. आक्रोशित कर्मचारी विभिन्न शाखा को बंद कर विवि से बाहर आ गये. मामले में कुलपति व कर्मचारियों के बीच कुलपति आवास पर वार्ता हुआ. इसमें रजिस्ट्रार, एफए व एफओ भी शामिल हुए. वार्ता के बाद कर्मचारी शांत हुए. काम पर लौट आये. विवि कर्मचारी संघ के सचिव सह रंजीत कुमार ने कहा कि कुलपति के आदेश के बाद भी रजिस्ट्रार व एफए के स्तर से एरियर से संबंधित फाइल आगे नहीं बढ़ाया जा रहा था. मामले में बुधवार को अधिकारी से मिलकर फाइल बढ़ाने के लिए कहा गया था. इसके बाद भी अधिकारी फाइल नहीं बढ़ा रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व में तय किया गया था कि वेतन कोषांग से जिन कर्मचारियों का दस्तावेज सत्यापित होकर आ गया है. उन्हें पूरी एरियर भुगतान किया जायेगा. जिन लोगों को नहीं आया है. उसे 75 फीसदी एरियर भुगतान किया जायेगा. इसके बाद भी अधिकारी पंच लगा रहे थे. इस बाबत विवि के कर्मचारी आक्रोशित हो गये. कुलपति से वार्ता के बाद शिक्षा विभाग से अनुमति मिलने का इंतजार करेंगे. —————– शिक्षा विभाग से कर्मचारियों के एरियर भुगतान के लिए मांगी गयी अनुमति – विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि शिक्षकों के एरियर भुगतान करने के लिए अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है. साथ ही कर्मचारियों के एरियर भुगतान के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी से फोन बात किया गया है. विभाग को प्ररूताव भेजा जा रहा है. साथ ही कर्मचारियों के एरियर मद में 11 करोड़ से अधिक राशि का भी प्रस्ताव भेजा गया है. सरकार से अनुमति व राशि प्राप्त होते ही कर्मचारियों को एरियर भुगतान कर दिया जायेगा. विवि प्रशासन कर्मचारियों के एरियर के भुगतान को लेकर गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें