10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news मुरारका कॉलेज में कॉमर्स के चार शिक्षक का पद का सृजन

मुरारका कॉलेज में स्नातक स्तर पर कॉमर्स की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों के चार पद का सृजन हुआ है

शुभंकर, सुलतानगंज

मुरारका कॉलेज में स्नातक स्तर पर कॉमर्स की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों के चार पद का सृजन हुआ है. कॉमर्स की पढ़ाई की बहु प्रतिक्षित मांग अब पूरी होगी. गरीब छात्रों को सुविधा होगी. मुरारका कॉलेज में कॉमर्स की पढाई शुरू होने के बाद क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक पंचायतों के अलावा आसपास दो से तीन प्रखंड के गरीब छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. प्रभात पड़ताल में छात्रा मधु कुमारी व कोमल कुमारी ने बताया कि लड़कियों के लिए अब कॉमर्स की पढ़ाई आसान हो जायेगी. हमलोग चाह कर कॉमर्स स्ट्रीम में नहीं जा सकते थे. छात्रा कुसुम कुमारी, वंदना कुमारी, नेहा कुमारी व ईशा कुमारी ने बताया कि मुरारका कॉलेज में दूर-दूर से बच्चें पढ़ने आते हैं. कॉमर्स की पढ़ाई स्नातक स्तर पर शुरू होने से आधुनिक युग में रोजगार का रास्ता खुलेगा. सागर कुमार, गोलू जादुका, मोहित जादुका, सुनील रामुका ने बताया कि कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने के बाद क्षेत्र का विकास होगा. कॉमर्स की पढ़ाई करने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. 25 किमी दूर भागलपुर जिला मुख्यालय जाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी. शिक्षक निरंजन कुमार ने बताया कि कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ने के बाद अकाउंटेंट, मार्केटिंग, सीए, मैनेजर, वित्तीय विश्लेषक और निवेश बैंकर जैसे कहीं करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं. बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक अच्छा विकल्प है.

कामर्स शिक्षा के लिए सुलतानगंज में मिलेगा बेहतर मौका

कामर्स की पढ़ाई चालू कराने को लेकर प्रयासशील रहे सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि विधानसभा में मामला पूर्व में उठाया था. शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया था कि पद सृजन के प्रस्ताव पर समीक्षा कर विभागीय कुछ बिंदुओं पर विवि से प्रतिवेदन की मांग की गयी है. पद सृजन के बाद वाणिज्य संकाय की पढ़ाई का रास्ता क्लियर हो गया. संभावना व्यक्त की गयी है कि बहुत जल्द पढ़ाई शुरू होगी. ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कामर्स शिक्षा के लिए सुलतानगंज में बेहतर मौका मिलेगा.

कॉलेज में हर्ष, सुलतानगंज के लिए बड़ी उपलब्धि

मुरारका कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि काफी दिनों से कॉमर्स विषय की पढ़ाई की मांग की जा रही थी. दर्जनों पंचायत के ग्रामीण इलाके के बच्चों खासकर लड़कियों को कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने से काफी लाभ मिलेगा. कुलपति और विधायक के अथक प्रयास से यह संभव हुआ. उन्होंने इसके लिए शिक्षा मंत्री, निदेशक उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग, विधायक, कुलपति, कॉलेज के संस्थापक परिवार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सुलतानगंज के लोगों के लिए यह काफी उपलब्धि भरा है. कॉलेज शिक्षक संघ ने हर्ष व्यक्त किया. गुरुवार को हर्ष व्यक्त करने को लेकर कार्यक्रम होगा. पूर्व कुलपति डॉ अवध किशोर राय का भी कॉमर्स स्ट्रीम चालू कराने अहम योगदान रहा है. कॉलेज शिक्षक संघ के डॉ प्रभाष कुमार का भी काफी सहयोग रहा है.प्राचार्य ने बताया कि खेल मंत्री से मिल कर इंडोर स्टेडियम की मांग की गयी है. कॉलेज के विकास को लेकर कई कार्य होगे.

बाबू जी मिलेगी खुशी : कॉलेज संस्थापक परिवार

कॉलेज संस्थापक परिवार के संतोष मुरारका ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि यह अपार खुशी की बात है. कॉमर्स की पढ़ाई से इंडिया के इकोनामिक डेवलपमेंट में उनका अहम योगदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि बाबूजी स्व रंगलाल मुरारका को भी काफी खुशी मिलेगी.

उपसभापति ने हर्ष व्यक्त किया

सुलतानगंज. नप की उपसभापति नीलम देवी ने मुरारका कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने के पहल पर हर्ष व्यक्त कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलने की बात कही. लोजपा आर के युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि विधायक के सकारात्मक पहल से यह संभव हुआ है. सुलतानगंज के बच्चों को कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने से काफी सुविधा मिलेगा. एनडीए सरकार विकास को लेकर तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें