Cricket: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला, गेंदबाजों ने टीम को दिलायी जीत

Cricket: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला खेला गया. मैच में विक्रमशिला वॉरियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

By Radheshyam Kushwaha | December 5, 2024 9:33 PM

भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर (Cricket) क्रिकेट लीग सीजन थ्री के तहत गुरुवार को दो मैच खेला गया. गेंदबाजों की बदौलत दोनों टीम विजयी रही. पहले मैच में बटेश्वर पलटन ने विक्रमशिला वॉरियर पांच विकेट से हरा दिया. दूसरे मुकाबले में तिलकामांझी फाइटर ने त्रिलोकीनाथ टाइगर्स को 22 रनों से पराजित कर दिया. सुबह के सत्र में खेले गये पहले मैच में विक्रमशिला वॉरियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में मंगल महरूर ने 25 रन व रवि झा ने 27 रनों का योगदान दिया. बटेश्वर पलटन की ओर से गेंदबाजी में विवेक कुमार ने तीन, अंकुश ने दो व समरकांत ने दो विकेट चटकाये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बटेश्वर पलटन की टीम ने 16.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिया. बल्लेबाजी में हर्षवर्धन ने 40 व हर्षवर्धन सिंह ने 27 रनों का योगदान दिया. विक्रमशिला वॉरियर्स ओर से गेंदबाजी में रोशन ने दो विकेट चटकाया. घातक गेंदबाजी के लिए बटेश्वर पलटन के विवेक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Cricket: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला, गेंदबाजों ने टीम को दिलायी जीत 2

दोपहर के सत्र में खेले गये दूसरे मुकाबले में तिलकामांझी फाइटर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में पीयूष कुमार ने 72, सचिन कुमार ने 22 व आर्यन सिंह ने 17 रनों का योगदान दिया. त्रिलोकीनाथ टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में शशि शेखर ने दो व अभिषेक ने दो विकेट झटके.

Also Read: Kal ka Mausam 06 December 2024: बिहार के इन 9 जिलों में कल से अगले तीन दिन चलेगी ठिठुरन वाली पछुआ हवा, IMD ने जारी की चेतावनी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिलोकीनाथ टैगोर की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में त्रिलोकीनाथ टाइगर्स की ओर से कुणाल पीयूष राज ने नाबाद 50 रन व बासुकीनाथ मिश्रा ने 32 रनों का योगदान दिया. तिलकामांझी फाइटर की ओर से गेंदबाजी में सचिन कुमार ने चार, सचिन राय ने एक व गोविंदा ने एक विकेट चटकाया. सचिन को शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

अगले राउंड का मैच सोमवार से होगा

टूर्नामेंट का अगला मैच सोमवार को खेला जायेगा. सुबह के सत्र में विक्रमशिला वॉरियर्स व त्रिलोकीनाथ टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा. जबकि दोपहर में दूसरे मैच में अंग सुपर किंग व बटेश्वर पलटन के बीच मैच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version