क्राइम मीटिंग में कांडों और वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश
क्राइम मीटिंग में कांडों और वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश
प्रत्येक माह की तरह इस माह भी एसएसपी की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग हुई. समीक्षा भवन में आयोजित बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस अंचल निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को कांडों और वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि बीते एक-दो माह से त्योहारों का समय होने की वजह से पुलिस पूरी तरह से विधि व्यवस्था संधारण में व्यस्त थी. मीटिंग के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ किसी तरह की बड़ी घटना नहीं होने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को शाबाशी भी दी गयी. वहीं काली पूजा विसर्जन के दौरान प्रतिवेदित विधि व्यवस्था के कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कई संगीन कांडाें की समीक्षा की गयी. अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया. सीसीटीएनएस का सही तरीके से क्रियान्वन कराने और अवैध खनन और मादक पदार्थो की तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया गया. दो इंस्पेक्टर व तीन दारोगा सेवानिवृत्त जिला पुलिस बल में तैनात पांच पुलिस पदाधिकारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला पुलिस केंद्र में पदाधिकारियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस पदाधिकारियों में इंस्पेकटर राजेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर नागेश्वर सिंह, एसआइ विद्या सिंह, एसआइ रामप्रकाश चौरसिया और एसआइ कृपा शंकर यादव शामिल हैं. मौके पर मौजूद सीनियर एसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी डॉ के रामदास और डीएसपी लाइन ने सेवानिवृत पदाधिकारियों को फूलों की माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही धार्मिक पुस्तक और मोमेंटो देकर उनके उत्तम स्वास्थ्य और सुखी जीवन के लिए शुभकामना दी. साइबर ठगी हुए 76 हजार रुपये पुलिस ने कराया वापस तातरपुर के रहने वाले मुकेश कुमार शर्मा के बैंक खाते से बीते दिनों हुई 76 हजार रुपये की ठगी मामले में साइबर थाना में शिकायत की गयी थी. उक्त मामले में भागलपुर साइबर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी हुए पूरे 76 हजार रुपये को शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करवाया. शिकायतकर्ता ने बताया कि साइबर ठगी होते ही उन्होंने इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन के टॉल फ्री नंबर 1930 पर की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है