क्राइम मीटिंग के दौरान मुहर्रम और नये कानून पर चर्चा
क्राइम मीटिंग के दौरान मुहर्रम और नये कानून पर चर्चा
जिला पुलिस की मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार देर शाम समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में हुआ. इसकी अध्यक्षता एसएसपी आनंद कुमार ने की. इस दौरान सिटी एसपी राज, सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार, लाइन डीएसपी संजीव कुमार, ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष सहित एडिशनल एसएचओ उपस्थित थे. क्राइम मीटिंग के दौरान विगत जून माह में हुए संगीन मामलों की समीक्षा की और मामले की जानकारी ली गयी. इसके साथ ही आगामी मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था की तैयारी और नये आपराधिक कानून सहित सीसीटीएनएस को लेकर विशेष जानकारी दी गयी. नशा मुक्ति केंद्र में मौत मामले में पूर्णिया में छापेमारी इशाकचक इलाके में मौजूद एनजीओ संचालित नशा मुक्ति केंद्र में मधेपुरा निवासी अमरेश कुमार की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपितों पर दबिश देना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में इशाकचक पुलिस की एक टीम ने मंगलवार देर रात पूर्णिया पुलिस की मदद से कांड के मुख्य अभियुक्त केंद्र संचालक सुमित कुमार झा के ततमा टोली स्थित घर पर छापेमारी को पहुंची. हालांकि इस दौरान सुमित कुमार वहां से फरार पाया गया. पुलिस ने सुमित के परिजनों से उसे जल्द पुलिस या कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कराने की बात कही. इधर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि अमरेश की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया गया है कि सदर अस्पताल के फुटेज की जांच करेंगे कि आखिर किसने अमरेश को सदर अस्पताल पहुंचाया था. साथ ही मृत अमरेश के सुरक्षित रखे गये बिसरा को एफएसएल भेजने के लिए कोर्ट का आदेश प्राप्त करने को भी कहा गया है. सड़क हादसे में घायल की 19 दिन बाद हुई मौत
जिला के बिहपुर स्थित मड़वा निवासी 80 वर्षीय उमेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी मीरा देवी ने बताया कि विगत 22 जून को उनके पति पैदल मकंदपुर की ओर जा रहे थे. रास्ते में पानी ढोने वाली गाड़ी ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए उनके पति को धक्का मार दिया. घटना के बाद उनके पति को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था. जहां से इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है