21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: स्कूल से लौटते समय अपहृत व्यवसायी पुत्र बरामद, व्हाट्सएप पर फोटो भेज मांगी गई थी 22 लाख की फिरौती

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया से अपहृत स्कूली छात्र को पुलिस ने बरामद कर लिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की.

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में स्कूल से लौटते समय अपहृत व्यवसायी पुत्र को घटना के कुछ घंटे के बाद ही पुलिस ने बरामद कर लिया. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर को रात्रि के साढ़े 11 बजे झंडापुर थाना को सूचना मिली कि झंडापुर के व्यवसायी दीपक पोद्दार के पुत्र दिव्यांश राज (7) को दोपहर करीब 01:30 बजे स्कूल से लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा ईमली चौक, झण्डापुर से अपहरण कर 22 लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है. उक्त मामले की संवेदलशीलता को देखते हुए नवगछिया के एसपी द्वारा तत्काल जिले के समीवर्ती थाना को सूचित कर सीमा को सील करते हुए सघन वाहन जांच के लिए आदेशित किया.

पुलिस ने सकुशल किया बरामद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थानाध्यक्ष झंडापुर विश्वबंधु कुमार , डीआईयू के इंस्पेक्टर पवन सिंह, अनि चंदन एवं एसटीएफ टीम को शामिल किया गया. गठित टीम को तकनीकी एवं मानवीय सूत्र के आधार पर पता चला कि अपहृत को मक्खातकिया में रखा गया है. तत्पश्चात नवगछिया थाना क्षेत्र में पुलिस की दबिश बढ़ने पर अपहृत को जिला से दूर ले जाने के क्रम में गठित टीम द्वारा अपहृत दिव्यांश राज को सकुशल झंडापुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया.

Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार के इन 12 जिलों में कल कोहरे के साथ मौसम होगा खराब, IMD ने जारी किया अलर्ट

मांगी गई थी 22 लाख की फिरौती

अपहृत छात्र के परिजन के व्हाट्सएप पर अपहृत का फोटो भेज 22 लाख फिरौती की मांग की गई थी. जिसमें अपहरणकर्ता द्वारा डोंगल के माध्यम से व्हाट्सएप का प्रयोग किया गया था. अपहरणकर्ता की पहचान की जा रही है तथा अपहृत को रखे गये मकान की पहचान कर मकान मालकिन को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टोटो को बरामद किया है. इस टीम में शामिल सभी पदाधिकारी को पुरस्कृत करने की अनुसंशा की जा रही है. छापेमारी दल में शामिल एसटीएफ टीम नवगछिया. विश्वबंधु कुमार थानाध्यक्ष, झंडापुर थाना, पुनि पवन कुमार सिंह , प्रभारी डीआईयू नवगछिया, पुअनि अमित कुमार, डीआईयू नवगछिया, पुअनि अजीत कुमार, झंडापुर थाना, सिपाही चंदन कुमार, डीआईयू नवगछिया को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें