Bihar News: नवगछिया में सौतेली मां ने गला दबा छात्रा को मार डाला, आरोपित महिला गिरफ्तार
नवगछिया में सौतेली मां ने गला दबा छात्रा को मार डाला. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सोमा देवी को गिरफ्तार कर लिया. मनीषा के गले और गर्दन पर स्याह निशान थे और शरीर पर कई जगह खरोंच थे. दोपहर बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
नवगछिया. रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के चापर दियारा में शुक्रवार को अरुण मंडल की दूसरी पत्नी सोमा देवी ने सौतेली बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा मनीषा कुमारी की गला दबा कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सोमा देवी को गिरफ्तार कर लिया. मनीषा के गले और गर्दन पर स्याह निशान थे और शरीर पर कई जगह खरोंच थे. दोपहर बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
बड़ी बहन ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मनीषा की बड़ी बहन के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में बात सामने आयी है कि गोरखपुर पुल निर्माण विभाग में कार्यरत चापर निवासी अरुण मंडल को पहली पत्नी से तीन लड़कियां हुईं. उनमें से विशाखा की शादी एकचारी में और आरती की अभिया बाजार में हुई है. मनीषा ने अभी आठवीं की परीक्षा पास कर नौवीं में प्रवेश किया था.
अरुण मंडल की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. अरुण मंडल ने दूसरी शादी सोमा देवी से की थी, जिससे उसे एक पुत्री रजनी और एक आठ वर्ष का पुत्र अंकुश है. रजनी की भी शादी हो चुकी है. इन दिनों अरुण मंडल गोरखपुर में ही रह कर नौकरी कर रहा था. ग्रामीणों के अनुसार मनीषा की मां की मृत्यु हो जाने और अपनी बहनों के ससुराल चले जाने से सौतेली मां उसे प्रताड़ित करने लगी थी.
दूसरे के घर जाकर टीवी देखने और मोबाइल पर बात करने से गुस्से में थी सौतेली मां : ग्रामीणों के अनुसार मनीषा गुरुवार को देर शाम पड़ोसी के यहां से टीवी देखकर लौटी और वह किसी से मोबाइल फोन पर बात करने लगी. इसी बात पर सौतेली मां उसे डांट फटकार करने लगी. उसी दौरान गुस्से में आकर सौतेली मां ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस को दिये बयान में सोमा देवी हत्या की बात से इन्कार कर रही है. लेकिन सूचक के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: भागलपुर बम ब्लास्ट में मृतक और घायलों के परिजनों से मिलने पहुंचे चिराग, बोले- मुआवजा तुरंत दे सरकार
एसडीपीओ ने की जांच
एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मृत बच्ची के परिजनों से घटना की जानकारी ली. नवगछिया सर्किल के इंस्पेक्टर मार्कंडेय सिंह ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है.