मिशन सुरक्षा के तहत भागलपुर पुलिस ने मंगलवार को अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त की गिरफ्तारी बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज इलाके से की गयी. मामले में पुलिस ने अपने बयान पर अभियुक्त के विरुद्ध अपने बयान पर केस दर्ज किया है. पुलिस को मिली सफलता को लेकर भागलपुर सिटी एसपी ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि भागलपुर पुलिस मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था में जुटी हुई थी. इसी दौरान बबरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर हुलिया के आधार पर युवक की खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में पुलिस को देख एक युवक भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. युवक ने पूछताछ में बताया कि वह अलीगंज स्थित महेशपुर के रहने वाले गोरेलाल ठाकुर का बेटा उत्तम ठाकुर है. इसके बाद पुलिस ने साक्षियों के समक्ष युवक की विधिवत तलाशी ली. इसमें उसके पास से एक देसी कट्टे की बरामदगी की गयी. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त उत्तम ठाकुर पूर्व में 2022 में बबरगंज में दर्ज चोरी और 2023 में दर्ज हत्या के प्रयास मामले का अभियुक्त रह चुका है. अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में बबरगंज थानाध्यक्ष एसआइ रविशंकर कुमार, एसआइ राहुल कुमार पासवान, एसआइ नौशाद अली, ट्रेनी एसआइ प्रताप कुमार और ट्रेनी एसआइ प्रशांत कुमार शामिल हैं. डीएम का फर्जी अकाउंट बनाने वाले दो को भेजा जेल जिलाधिकारी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की मांग करने वाले गिरफ्तार दो अभियुक्तों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. अभियुक्तों में उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी मास्टरमाइंड अभिषेक खुराना और अरविंद शामिल है. इससे पूर्व विगत 11 जुलाई को मध्य प्रदेश निवासी कैलाश मांझी को इसी मामले में जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है