जिले के टॉप-10 में शुमार पचास हजार का इनामी मोस्टवांटेड अपराधी अभिषेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पांच मामलों में फरार चल रहा है. पूछताछ के बाद पुलिस ने अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपित के ऊपर चार लूट व एक चोरी का मामला दर्ज है. अभिषेक कुमार सबौर थाना क्षेत्र के छोटी सरधो का रहने वाला है. पुलिस के समक्ष उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मालूम हो कि जिले में टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है. — विशेष टीम बनाकर की गयी गिरफ्तारी एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी डॉ के रामदास ने अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी. इसका नेतृत्व डीएसपी विधि व्यवस्था कर रहे थे. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ने शनिवार को प्रेसवार्ता करते हुए यह जानकारी दी और बताया कि अभियुक्त के खिलाफ सबौर थाना में चार लूट व नाथनगर में चोरी का एक मामला दर्ज है. — पुलिस कर्मी को किया जायेगा पुरस्कृत अभिषेक की गिरफ्तारी से पुलिस से पुलिस ने राहत की सांस ली है. सिटी एसएपी ने कहा कि गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को सम्मानित किया जायेगा. इसमें डीआइयू के पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, परमेश्वर सहनी, विवेक कुमार जायसवाल, डीआइयू के अभय कुमार, सुशील राज, मो एजाज रिजवी, रंगलाल कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे हैं. —————————– शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार जोगसर पुलिस ने एक दिन पहले शुक्रवार को एक होटल से एक युवती व युवक को पकड़ा था. युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये जाने मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत पुलिस ने पूछताछ करने के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सिटी एसपी डॉ के रामदास ने कहा कि युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. युवती की सोमवार को मेडिकल जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि आरोपित के भाई द्वारा अपने भाई का अपहरण करने की बात कही गयी थी. उसके भाई का अपहरण नहीं किया गया है. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपित के भाई की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस को गुमराह करने के लिए युवक के भाई ने रची थी कहानी बता दें कि जिला मुख्यालय में शुक्रवार को एक युवक को लड़की वालों ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पकड़ लिया, तो दूसरी तरफ पुलिस को गुमराह करने के लिए एक कहानी बनाते हुए युवक का भाई सिटी एसपी के पास पहुंच गया था. जहां उसने लड़कीवालों द्वारा उसके भाई का अपहरण किये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. मामले में युवक द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है