18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवींद्र हत्याकांड का कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव गिरफ्तार

रवींद्र हत्याकांड का कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

रवींद्र हत्याकांड का कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की शाम कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसपी नवगछिया पूरण कुमार झा ने बताया कि 20 अक्तूबर को नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला में बेतिया जिला लोगनाहा के अशर्फी चौधरी का पुत्र रवींद्र कुमार (24) को गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर नवगछिया थाना में दो नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. कांड के उद्भेदन के लिए गठित टीम ने सूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान कर घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी. गुरुवार को कांड के अप्रा कुख्यात अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र डिमहा के विजय यादव का पुत्र दिलखुश यादव को अररिया जिला से पीछा कर रंगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रवींद्र कुमार जेल में मेरे नाना रामरती यादव से मारपीट की थी. सजायाफ्ता कुख्यात अपराधी छोटू यादव (मामा) के कहने पर हमलोग योजना बना कर इस घटना को अंजाम दिये. घटना का मास्टरमाइंड बिजेंदर है, जो सभी लोगों को इकट्ठा कर योजना बनायी और घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दिलखुश यादव का एक और सहयोगी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव का आपराधिक इतिहास 2019 में नवगछिया थानांतर्गत जीरो माइल के पास एसबीइ नवगछिया से दो लाख 90 हजार रुपये निकाल कर जा रहे सीएसपी संचालक को हथियार का भय दिखा कर लूट लिया था. 2020 में गोसाईगांव के पास सीएसपी संचालक से 60 हजार रुपये लूट लिया था. गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. 2020 में नवगछिया नया टोला के चंउ्रशेखर कुमार उर्फ पप्पू मंडल को गोली मार कर हत्या कर दी थी. नवगछिया थाना में कांड दर्ज किया गया. 2021 में गोपालपुर थानांतर्गत ग्राम धरहरा स्थित कब्रिस्तान के पास बालू गिरा कर लौट रहे चालक को हथियार दिखा कर 25 हजार रुपये लूट लिया था. 2021 में बिहपुर अमरपुर से अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. बिहपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था. 2022 में कुमोदी यादव के भाई रिकेश यादव को गोली मार कर हत्या कर दी थी. रंगरा थाना में मामला दर्ज किया गया. अप्रैल-2024 में नवगछिया थानांतर्गत बंजारा होटल के पास अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. नवगछिया थाना में कांड दर्ज किया गया. जब कुख्यात दिलखुश यादव को ले जाया जा रहा था, तब दिलखुश ने प्रेस को बताया कि उसे बचपन से डॉन बनने का शौक था. वह डॉन बन कर रहेगा. उसका मामा छोटू यादव भी डॉन है. जेल से बाहर निकलने के बाद दो लोगों की और हत्या करेगा, जो उसके टारगेट में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें