सुर्खिकल के कुख्यात फंटूश तांती के भाई को चाकू से गोदा, गंभीर
सुर्खिकल के कुख्यात फंटूश तांती के भाई को चाकू से गोदा, गंभीर
बरारी थाना क्षेत्र के एमएम कॉलेज रोड स्थित काली मंदिर के समीप देर शाम हुई घटना बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड स्थित काली मंदिर के समीप 15-16 लोगों ने मिल कर तीन लोगों पर लाठी और चाकू से हमला कर दिया. घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. घायलों में सुर्खीकल इलाके का कुख्यात फंटूश तांती का छोटा भाई सूरज तांती शामिल है. इसके अलावा उसका भगीना कटिहान निवासी रौशन कुमार, कत्थै और चीकू भी बुरी तरह से जख्मी हो गये. बता दें कि सूरज तांती कुछ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद से ही वह शांत था. रविवार शाम अपने भगीना को मारपीट से बचाने के दौरान उसे और उसके साथियों को बाइकसवार अपराधियों ने लाठी डंडे से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और फिर सभी को चाकू भी मार दिया. घटना रविवार शाम 6 से 7 बजे के बीच की बतायी जा रही है. अस्पताल में मौजूद जख्मी सूरज तांती के भगीना रौशन ने बताया कि वह कटिहार से भागलपुर में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता है और अपना खर्च उठाने के लिए शाम के वक्त एसएम कॉलेज रोड में वड़ा पाव की दुकान लगाता है. शाम करीब साढ़े छह बजे 15-16 की संख्या में बाइक सवार युवक दो युवकों को पीटते हुए उसके दुकान के पास आ गये. जब उसने और उसके साथ दुकान चलाने वाले एक अन्य साथ कत्थै ने दुकान में क्षति होने की बात कहते हुए उन्हें दूसरे जगह जाकर मारपीट करने को कहा तो उन लोगों ने लाठी डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद उसने अपने मामा सूरज तांती को फोन कर आने को कहा. इधर सूरज ने पहुंचने से पहले पुलिस को भी फोन कर घटना की जानकारी दी. जैसे सूरज अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंचा. उक्त युवकों ने उसकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद उनमें से एक शिवम यादव नामक युवक ने अपने पास से डैगर (छूरा) निकाल कर सूरज के पेट में घुसेड़ दिया. उसे बचाने आये उसके भगीना रौशन और कत्थे के पेट में भी छूरा घुसा दिया. इसी बीच वहां बरारी थाना की पुलिस भी पहुंच गये. पुलिस को देख सभी युवक वहां से भाग खड़े हुए. घायल अवस्था में सूरज ने बताया कि उसे मारने वाले युवकों की वह पहचान सकता है. उनके साथ मारपीट और चाकूबाजी करने वाले युवकों में कोयला घाट, खंजरपुर, मकबरा आदि इलाके के युवक शामिल थे. कुछ साल पूर्व जुआ के विवाद में मारी थी गोली सूरज तांती का भाई कुख्यात फंटूश तांती वर्तमान में जेल में बंद है. वहीं सूरज भी एक मामले में कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है. सूरज तांती ने कुछ साल पूर्व ही सुर्खीकल के मिश्रा टोली के पास जुआ खेलने के दौरान पैसों के लेन देन के विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया था. इसके अलावा उसके विरुद्ध रंगदारी मामले में भी केस दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है