Bhagalpur news अपराधियों ने हथियार दिखा हिमांशु फ्यूल सेंटर के मैनेजर से साढ़े तीन लाख रुपये लूटे
नवगछिया गोपालपुर थाना के हरनाथचक मोर के पास अपराधियों ने हथियार दिखा कर हिमांशु फ्यूल सेंटर के मैनेजर से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिया.
नवगछिया गोपालपुर थाना के हरनाथचक मोर के पास अपराधियों ने हथियार दिखा कर हिमांशु फ्यूल सेंटर के मैनेजर से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिया. हिमांशु फ्यूल सेंटर रंगरा थाना भवानीपुर के पास एनएच- 31 किनारे है. मैनेजर खरीक के खगेश झा ने बताया कि पेट्रोल पंप से दिनभर का कलेक्शन साढ़े तीन लाख रुपये बैग में करके पंप के मालिक नवगछिया बाजार के मुमुताजमुल्ला के हिमांशु कुमार के घर पहुंचाने बाइक से जा रहे थे. एनएच-31 से हरनाथचक गांव होकर नवगछिया बाजार जा रहे थे. हरनाथचक कार्नर के पास बाइक लेकर तीन लोग पूर्व से घात लगाये थे. मेरे आगे निकलने के बाद तीनों काले रंग की बाइक से पीछे किया. हरनाथचक गांव के मोड़ के पास अपराधियों ने मेरी बाइक से सटा कर मुझे लात मार दी, जिससे मैं बाइक लेकर गिर पड़ा. गिरते ही एक मेरा बैग छिनने लगा. दूसरे ने हथियार तान दिया. गोली मार देने की धमकी देकर मेरा बैग छीन लिया. बैग छिनने के बाद बाइक लेकर तीनों फरार हो गये. बैग में 3,46,700 रुपये थे. तीनाें आरोपित युवक थे. तीनों का चेहरा खुला था. तीनों को दोबारा देखने के बाद पहचान सकता हूं. घटना की जानकारी मालिक हिमांशु कुमार को दी. उसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया व गोपालपुर थाना की पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस मध्य विद्यालय के पास किराना स्टोर में लगे दोनो सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपित का चेहरा कैद हो गया है. पुलिस तीनों आरोपितों का चेहरा पहचानने का प्रयास कर रही है. हिमांशु फ्यूल सेंटर के मालिक ने बताया कि सुबह का कलेक्शन दिन में ही एसबीआई बैंक में जमा कर दिया जाता है. दिन का कलेक्शन रात में आठ बजे मैनेजर पहुंचाने आते थे. मैनेजर लगभग दो वर्ष से काम करते है. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया थाना की पुलिस को सूचना दी. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को थानाध्यक्ष ने बताया कि हरनाथचक के पास पेट्रोल पंप के कर्मी से अपराधियों ने रुपये लूट लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है