27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी के लिए शादी में घुसकर पीटा, मुंह में डाल दी पिस्टल

शादी समारोह में हथियार के साथ पहुंचे अपराधी

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक की रहने वाली बीबी शायरा ने मोजाहिदपुर थाना में आवेदन देकर शनिवार रात एक शादी समारोह में उनके और उनके पति इरफान के साथ हुई घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कल्लू हत्याकांड मामले के आरोपितों द्वारा पिछले कुछ दिनों से उनके पति से रंगदारी की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर शनिवार रात इलाके में हो रही भतीजी की शादी में आरोपित हथियार से लैश होकर आ गये. जहां उक्त लोगों ने उनके पति के साथ मारपीट कर और मुंह में पिस्टल डाल कर कल्लू जैसा अंजाम कर देने की धमकी दी. महिला ने आरोपितों द्वारा उनके साथ भी किये गये दुर्व्यवहार की जानकारी दी है. इधर मामले में पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है.

सैंडिस के पास भटक रहा बच्चा पुलिस को मिला

तिलकामांझी थाना पुलिस को रविवार देर शाम सैंडिस कंपाउंड के पास अपने परिजनों से भटक कर रो रहा बच्चा मिला. पुलिस ने पहले आसपास उसके परिजनों की खोजबीन की. उनके नहीं मिलने पर पुलिस बच्चे को लेकर थाना आ गयी. जहां बच्चे ने बताया कि वह तातारपुर इलाके का रहने वाला है और उसका नाम मो कैफ है. हालांकि वह अपने माता-पिता का नाम नहीं बता पा रहा था. बच्चे की फोटो तिलकामांझी और तातारपुर पुलिस द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रूप में शेयर किया गया है.

विशेष अभियान में 6 गिरफ्तार, वारंट निष्पादन में आयी कमी

जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान को लेकर मतदान से पूर्व की गयी कार्रवाई का आंकड़ा मतदान के बाद काफी कम हो गया है. जिला पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान में गिरफ्तार किये गये 6 अभियुक्तों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई में कोई उपलब्धि नहीं मिली है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये जा रहे अभियान में 24 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी है. जबकि वारंट निष्पादन के घट रहे आंकड़ों को देखें तो 1 जमानती और 3 गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उल्लंघनकारी वाहन चालकों से कुल 84 हजार 500 रुपये बतौर फाइन वसूले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें