जिले में बाढ़ के दौरान हुए फसलों के नुकसान का कृषि विभाग ने आकलन किया है. रिपोर्ट के अनुसार जिले के नौ प्रखंडों की 120 पंचायतों में 35466.37 हेक्टेयर में लगी फसलों की 33 प्रतिशत या से अधिक नुकसान हुआ है. जबकि 10 प्रखंडों की 151 पंचायतों में बाढ़ से प्रभावित होने का अनुमान जताया है. जिला कृषि पदाधिकारी अनिल यादव के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे किया गया. इस दौरान क्षतिपूर्ति को लेकर मुख्यालय को 59 करोड़ 27 लाख 94 हजार 895 रुपये अनुदान राशि का प्रस्ताव भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है