स्टेशन पर टिकट कटाने, ट्रेन पर चढ़ने को भीड़

स्टेशन पर टिकट कटाने, ट्रेन पर चढ़ने को भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:39 PM

पर्व त्योहार के बाद लोग गंतव्य स्थान जाने के लिए ट्रेन से सफर करने को लेकर आरक्षण टिकट बनाने को लेकर भीड़ उमड़ रही है. वहीं, ट्रेन पर भी यात्रियों की पूरी भीड़ हो रही है. कई लोगों ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने हेतु कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.सुलतानगंज के अलावा तारापुर, असरगंज, शम्भूगंज,बेलहर, संग्रामपुर, अमरपुर,शाहकुंड एवं गंगा पार परवत्ता, अगुवानी,डूमरिया आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने पहुंचते है.

पैक्स चुनाव : दूसरे दिन नामांकन को लेकर जुटी प्रत्याशियों की भीड़

प्रखंड के सात पैक्स में चुनाव को लेकर गुरुवार दूसरे दिन नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया. बीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि दूसरे दिन करहरिया पैक्स के लिए अध्यक्ष पद पर एक, सदस्य के लिए एक,नोनसर पैक्स सदस्य के लिए चार, कटहरा पैक्स सदस्य के लिए आठ, बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर एक सदस्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

बिजली चोरी का केस दर्ज

थाना क्षेत्र के मिरहट्टी व टीकारामपुर में छापामारी कर बिजली चोरी कर जलाने के आरोप में ग्रामीण जेई मंजय कुमार ने ग्यारह लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.थाना पुलिस मामला दर्ज आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

रमेश हत्याकांड : आरोपित को पकड़ने के लिए दियारा में पुलिस ने की छापेमारी

तिलकपुर में पिछले दिनों हुए रमेश हत्याकांड के आरोपित को दबोचने के लिए सुलतानगंज पुलिस ने तिलकपुर व मोतीचक दियारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया. दियारा में पुलिस की टीम को देखते ही अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया. रमेश हत्याकांड के आरोपित फाटक यादव को पुलिस ने पकड़ने का काफी प्रयास किया. इस दौरान पुलिस की छापामारी से पूरे दियारा क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मालूम हो कि रमेश हत्याकांड में अब तक किसी की भी गिरफ्तार पुलिस नहीं कर पायी है. थाना पुलिस ने बताया कि जल्द ही रमेश हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि दियारा में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अपराधी के छिपने के ठिकाने पर छापामारी की गयी है. जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version