मंदिरों में उमड़ी भीड़, नये साल में सुख-समृद्धि के लिए की पूजा-अर्चना

नववर्ष 2025 में के पहले दिन बुधवार को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, आदमपुर शिवशक्ति मंदिर, साहेबगंज भूतनाथ मंदिर, गोशाला गोपेश्वरनाथ मंदिर व नाथनगर मनसकामनानाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:14 PM

नववर्ष 2025 में के पहले दिन बुधवार को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, आदमपुर शिवशक्ति मंदिर, साहेबगंज भूतनाथ मंदिर, गोशाला गोपेश्वरनाथ मंदिर व नाथनगर मनसकामनानाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की. गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ नववर्ष पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करके पूजा-अर्चना की. बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, बूढ़ानाथ छाड़न घाट, हनुमान घाट आदि में गंगा स्नान करने के लिए झारखंड से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. बूढ़ानाथ मंदिर में महंत शिवनारायण गिरि, प्रबंधक बाल्मिकी सिंह, शिवशक्ति मंदिर में महंत अरुण बाबा, कुपेश्वरनाथ मंदिर में महंत विजयानंद शास्त्री, वेराइटी चौक दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में महंत मुन्ना पांडेय के संचालन में धार्मिक अनुष्ठान हुआ. ————- जयप्रकाश उद्यान योग स्थल पर हुआ रुद्राभिषेक जयप्रकाश उद्यान योग स्थल पर भागलपुर भागलपुर जिला योग समिति की ओर से 22वां वार्षिक आयोजन हुआ. पदाधिकारियों ने बताया कि 2003 में नववर्ष पर इस संस्था की नींव पड़ी और पहली बार धार्मिक अनुष्ठान से योग कार्यक्रम शुरू हुआ. इस बार प्रात: रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और हवन-पूजन हुआ. कार्यक्रम का समापन भंडारा से हुआ. कार्यक्रम में 200 लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उदयनारायण सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद जायसवाल, सचिव डॉ बीपी सिंह आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version