– अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर जुटी रही भीड़
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
अजगैवीनाथ धाम के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा सह वैशाख पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए काफी भीड़ देखी गयी. बिहार, झारखंड के कई जिले से भक्त गंगा स्नान कर अजगैवीनाथ मंदिर में जलार्पण किया. लोगों ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा का दिन पवित्र होता है. पूजा-अर्चना से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. आज के दिन का विशेष महत्व है. सैकड़ों भक्त पूजा-अर्चना के बाद गंगाजल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. स्थानीय पंडा ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा व बुद्ध पूर्णिमा के दिन हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने पहुंचकर गंगा घाट में मुंडन कराया.निगरानी को लेकर चुस्त-दुरुस्त रही पुलिस
नमामि गंगे घाट के निचले हिस्से में बड़े-बड़े बोल्डर से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी हुई. पूर्णिमा के भीड़ में सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष प्रियरंजन द्वारा मंदिर सहित चिह्नित जगहों पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की निगरानी की जा रही थी. एसडीआरएफ टीम को लगाया गया था, जो गंगा में भ्रमणशील देखा गया. वहीं, नप क्षेत्र की गली नंबर पांच में राम परिवार द्वारा बुद्ध जयंती मनायी गयी. अध्यक्ष अमन कुमार ने बुद्ध के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर कई लोग मौजूद थे. प्रसाद का भी वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है