गणेश पूजा पंडाल में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

धुरापुर बाजार में दो स्थानों पर गणेश चतुर्दशी पर भगवान गणेश व राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 12:55 AM

मधुरापुर बाजार में दो स्थानों पर गणेश चतुर्दशी पर भगवान गणेश व राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया जा रहा है. मछली हटिया के शिवाजी चौक व सब्जी मंडी के बापू द्वार चौक पर गणेश पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुमित यादव ने बताया कि पूजा पंडाल में संध्या आरती के बाद श्रद्धालुओं में महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है. कुंदन राज पोद्दार ने बताया कि 11 सितंबर की शाम प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. भवानीपुर पुलिस ने बताया कि गणेश पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर फोर्स तैनात किया गया है.

गणेश की आराधना में पंडाल में सुबह से भक्तों का लगा रहा तांता

गणेश महोत्सव के दूसरे दिन भगवान गणेश की आराधना के लिए पंडाल में सुबह से भक्तों का ताता लगा रहा. इस बार नवगछिया में भगवान गणेश की प्रतिमा चतुर्भुज रूप में स्थापित की गयी थी. बाजार के ह्रदय स्थलीय बाल-भारती स्कूल के समीप है. कमेटी से रवि शर्मा ने बताया कि सुबह-शाम भगवान गणेश की आरती की जाती है. देर शाम पंडित अमर शर्मा के सानिध्य में मुख्य यजमान प्रभात चिरानिया सपत्नी ने महाआरती की. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.

पंडाल में उपस्थित भक्तों के उत्साह देखते ही बन रहा था. नवगछिया के मंदिर में गणेश चतुर्थी पर पूजा-अर्चना की गयी. सुबह दूर्वा अर्पण भक्तों ने किया. कमेटी के रवि शर्मा ने बताया कि कल संध्या चार बजे विसर्जन होगा. हर साल की तरह इस बार भी मटका फोड़ का आयोजन होना है. जीतने वाले को कमेटी की तरफ से इनाम दिया जायेगा. प्रतिमा को बाजार के मुख्य मार्ग होते गौशाला के तालाब में विसर्जन किया जायेगा. मौके पर दिनेश केडिया, अमित चिरानिया, भोला शर्मा, शंभु चिरानिया, टिल्लू चिरानिया, मोहन पोद्दार, चंद्रशेखर शर्मा, अतन सिंह, विकास चिरानिया, बंटी चिरानिया, माधव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version