भागलपुर: माहे रमजान के पहले जुमा पर मस्जिदों में उमड़ी रोजेदारों की भीड़

रमजान के पाक माह में एक के बदले 70 गुना सबाब मिलता है, इस बार माहे रमजान में चार जुमा आयेगा. भागलपुर शहर के विभिन्न मस्जिदों में जुम्मे के दिन रोजेदारों की भीड़ देखी गयी.

By Ashish Jha | March 15, 2024 9:19 PM

भागलपुर. माहे रमजान नेकियों का पैगाम लेकर आया है. इस माह में ज्यादा से ज्यादा इबादत करें. रोजा बुराइयों पर लगाम लगाता है. उक्त बातें बरहपुरा जामा मस्जिद के इमाम हाफिज कुदरतउल्लाह ने माहे रमजान के पहले जुमा के मौके पर कही. दूसरी तरफ पहले जुमा के मौके पर मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई जगहों पर मस्जिद के बाहर नमाज अदा करते हुए रोजेदार देखे गये.

यहां दिखी रोजेदारों की भीड़

शहर के खानकाह शहबाजिया स्थित शाहजहानी मस्जिद, शाही मस्जिद खलीफाबाग, तातारपुर जामा मस्जिद, हुसैनपुर जामा मस्जिद, मोजाहिदपुर जामा मस्जिद, हबीबपुर जामा मस्जिद, चमेलीचक जामा मस्जिद, शाहजंगी ईदगाह, बरारी जामा मस्जिद, भीखनपुर जामा मस्जिद, बरहपुरा जामा मस्जिद, जब्बारचक शाही मस्जिद सहित जिले के सभी मस्जिदों में रमजान के पहले जुमा पर रोजेदारों की भीड़ उमड़ रही थी. बरहपुरा जामा मस्जिद के इमाम ने आगे कहा कि पहले तो रमजान और फिर जुमा की खुशी रोजेदारों में है. उन्होंने कहा कि माहे रमजान में रोजेदारों पर अल्लाह की खास रहमत होती है. नसीब वालों को माहे रमजान में जुमा की नमाज अदा करने का मौका मिलता है.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

माहे रमजान में जुमा में 70 गुना सवाब बढ़ जाते हैं

इस बार माहे रमजान में चार जुमा आयेगा. रमजान के पाक माह में एक के बदले 70 गुना सबाब मिलता है, मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती फारूक बताया कि जुमा के बारे में हदीस शरीफ में आया है कि तमाम दिनों का सरदार जुमा है. रमजान का माह तमाम महीनों का सरदार है. जब रमजान में जुमा की आमद हो आये, तो इस दिन मिलने वाले सबाब का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. रमजान का जुमा अन्य महीनों के जुमा से 70 गुना से भी ज्यादा फजीलत वाला है.

Next Article

Exit mobile version