Bhagalpur news जीविका के रोजगार मेला में युवाओं की उमड़ी भीड़
शाहकुंड प्रखंड कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया
शाहकुंड प्रखंड कार्यालय में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेला का क्षेत्रीय विधायक ललित नारायण मंडल, जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन, बीडीओ राजीव रंजन सिंह, सीओ हर्षा कोमल, प्रखंड परियोजना प्रबंधक शिखा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि जीविका के माध्यम से महिलाओं में जागृति कायम हुई है और महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है. जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि जीविका के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं. जीविका ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करा लोगों को आत्मनिर्भर बना रही हैं. रोजगार मेला में 14 कंपनियों ने स्टाल लगाये थे और रोजगार के लिए 950 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. रोजगार मेला में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मौके पर प्रबंधक मुमताज रहमानी, विकास कुमार राव, प्रभात कुमार, दीपक कुमार, पूनम कुमारी, साधना कुमारी मौजूद थी.
गैस सिलिंडर से घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राखशाहकुंड. दीनदयालपुर गांव के फंटूश कुमार यादव के घर में घरेलू गैस से खाना बनाने के क्रम मे गैस रिसाव होने से आग लग गयी. आग से घर में रखे खाने पीने के अनाज, कपड़ा और घर बनाने के लिए ऋण से प्राप्त एक लाख 40 हजार रुपये नकद जल कर नष्ट हो गये. पीड़ित फंटूश यादव ने बताया कि शाहकुंड के गुलमोहर इंडियन गैस एजेंसी से दो दिन पूर्व गैस सिलिंडर प्राप्त किया था. एजेंसी ने गैस सिलिंडर जांच कर नहीं दिया था. उन्होंने सीओ को आवेदन दे मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है. एजेंसी की लापरवाही से इसके पूर्व में भी घटना घट चुकी हैं.सीएस के आदेश पर डॉक्टर के योगदान नहीं करने की डीएम से शिकायत
नवगछिया ढोलबज्जा अस्पताल में सीएस के आदेश के बाद डॉक्टर के योगदान नहीं करने की डीएम से शिकायत की गयी है. भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा जिले की सीमाक्षेत्र पर अवस्थित है. ढोलबज्जा अस्पताल सीमावर्ती क्षेत्र की लगभग तीन लाख की आबादी को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराती है. ढोलबज्जा अस्पताल में दो एमबीबीएस चिकित्सक का पद अभी तक रिक्त है. अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सकों की कमी होने ये आमजनों को इलाज करवाने में भीड़ होने से काफी परेशानी होती है. डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रौशन को दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में ओपीडी कार्य में ड्यूटी निर्धारित की थी. सिविल सर्जन के आदेश के 10 दिनों के बाद भी डॉ राकेश रौशन ने लापरवाही बरतते हुए व आदेशों की अवहेलना कर ढोलबज्जा अस्पताल में अपना योगदान देना उचित नहीं समझा. ग्रामीणों ने भागलपुर के डीएम को आवेदन देकर अस्पताल में जल्द से जल्द चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करवाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है