Bhagalpur newsमौनी अमावस्या पर उमड़ेगी भीड़, सड़क बदहाल पर कैसे चलेंगे कांवरियें

भागलपुर-मुंगेर एनएच सड़क निर्माण के तहत सुलतानगंज अपर रोड में सड़क निर्माण मुसीबत बन गयी है. दो दिन बाद मौनी अमावस्या को लेकर लाखों की संख्या में कांवरिया सुलतानगंज पहुंचेगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 11:19 PM

शुभंकर, सुलतानगंज

भागलपुर-मुंगेर एनएच सड़क निर्माण के तहत सुलतानगंज अपर रोड में सड़क निर्माण मुसीबत बन गयी है. दो दिन बाद मौनी अमावस्या को लेकर लाखों की संख्या में कांवरिया सुलतानगंज पहुंचेगे. सड़क चलने लायक नहीं बनी है, जिससे परेशानी होगी.

अपर रोड़ में चलना मुश्किल, कई वार्डों में पेयजल पाइप क्षतिग्रस्तछात्र युवा नेता सन्नी चौधरी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है. वार्ड 1, 3, 15, 16 व 17 में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. नल कनेक्शन और नल जल योजना का कनेक्शन कई जगह टूट चुका है. छात्र युवा नेता व स्थानीय लोगों ने कंपनी से सड़क निर्माण में तेजी लाने की मांग की है.

मौनी अमावस्या को लेकर सुलतानगंज पहुंचने लगे कांवरियामौनी अमावस्या को लेकर शनिवार से ही कांवरिया का जत्था सुलतानगंज पहुंचने लगा है. सड़क निर्माण से गंगा घाट से गंगा जल भर कर ध्वजागली होते अपर रोड़ आने के बाद कृष्णगढ़ तक कांवरिया को ऊबड़-खाबड़ रोड़ पर चलना पड़ेगा. सड़क पर नाला के क्षतिग्रस्त होने से नाला का पानी पार कर जाने की विवशता होगी. कांवरिया को परेशानी होगी. कुछ लोगों ने बताया कि गंगा रिवर फ्रंट की तरह घाट निर्माण होने से दियारा इलाके से कृष्णगढ़ मोड़ जाने में भी परेशानी है. सड़क निर्माण सहित पेयजल संकट को दूर करने की मांग की.

नही होने दी जायेगी कोई परेशानी, सड़क बना दी जायेगी मोटरेबुल

सड़क बना रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मानव कुमार चौधरी ने बताया कि मौनी अमावस्या के पूर्व सड़क को मोटरेबुल बना दिया जायेगा. कांवरिया को कोई परेशानी नहीं होगी. कुछ पेयजल कनेक्शन दुरूस्त किया गया. बाधित पेयजल कनेक्शन को दुरुस्त करने का कार्य तेज कर दिया गया है. दो से तीन दिन में सभी जगह पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

षट्तिला एकादशी पर हजारों श्रद्धालु बाबाधाम गये

माघ मास के शनिवार को षट्तिला एकादशी पर हजारों श्रद्धालु गंगा जल लेकर बाबाधाम रवाना हुए. मौनी अमावस्या बुधवार को बाबा पर जलार्पण करेगे. कांवरियों की भीड़ रविवार से सोमवार तक सुलतानगंज में लाखों की संख्या में पहुंचने का उम्मीद है. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि कांवरियों के सुरक्षित गंगा स्नान की पूरी व्यवस्था की जायेगी. जाम नहीं लगे, इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी से पूर्व में विचार विमर्श करते कार्ययोजना बना ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version