Shravani Mela: सावन में गंगा स्नान के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, निगम करेगा सुरक्षा के इंतजाम
Shravani Mela: भागलपुर नगर निगम ने श्रावणी मेला को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. मेला के दौरान 19 अगस्त तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को गंगा घाटों पर लाइटिंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था होगी
Shravani Mela: कुछ दिनों बाद से श्रावणी मेला शुरू होने जा रहा है. जाहिर है कि गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी जुटने लगेगी. वहीं, गंगा का पानी तेजी से बढ़ रहा है. सुरक्षात्मक उपाय जरूरी हो गया है. यह देख भागलपुर नगर निगम ने बैरिकेडिंग और लाइट लगाने का फैसला लिया है. ताकि, गंगा किनारे कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके.
नगर निगम गंगा नदी के विभिन्न घाटों की सफाई के साथ बैरिकेडिंग भी करायेगा. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा में ध्यान में रखते हुए वहां लाइट भी लगायेगा. इसके अलावा गंगा नदी के घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों के चौराहों पर शहर के प्रमुख पीने के पानी की व्यवस्था भी करेगा. नगर निगम की टीम ने तैयारी तेज कर दी है.
लाइट शाखा प्रभारी ने विभिन्न गंगा घाटों का लिया जायजा
नगर निगम के लाइट शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने शहर के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इनमें प्रमुख रूप से बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, हनुमान घाट, मुसहरी घाट, एमएम कॉलेज घाट, जहाज घाट शामिल है. सावन के महीने में यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और गंगा स्नान करते हैं. इसी को देखते हुए नगर निगम की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग लगाने का फैसला लिया गया है.
21 जुलाई से 19 अगस्त तक हरेक रविवार व सोमवार को रहेगी व्यवस्था
लाइट शाखा प्रभारी के अनुसार यह व्यवस्था 21 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को रहेगी. बैरिकेडिंग के अलावा नगर निगम की ओर से इन दो दिनों में यहां लाइट की भी पर्याप्त व्यवस्था करायी जायेगी. नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा की ओर से यहां सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. जलकल शाखा की ओर से गंगा नदी में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कचहरी चौराहा, आदमपुर इलाके में चिल्ड्रेंस पार्क के पास और बरारी वाटर वर्क्स से पहले पीने के पानी की व्यवस्था भी की जायेगी.