नयी विद्युतीकरण रेल लाइन की सीआरएस जांच आज, इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ट्रेनें

नयी विद्युतीकरण रेल लाइन की सीआरएस जांच आज, इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी ट्रेनें

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2020 6:28 AM

भागलपुर: भागलपुर-शिवनारायणपुर के बीच मंगलवार को नयी विद्युतीकरण रेल लाइन की मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) जांच करेंगे. सारी तैयारी पूरी हो गयी है. सीआरएस जांच में डीआरएम यतेंद्र कुमार भी रहेंगे. वह देर रात भागलपुर पहुंच रहे हैं. नयी विद्युतीकरण लाइन की जांच की शुरुआत भागलपुर जंक्शन से होगी.

इसके मद्देनजर सोमवार को ही अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जांच में अगर कोई कमी नहीं पायी गयी, तो जल्द ही इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी. इससे इस रूट पर चलने वाले हजारों यात्रियों को फायदा होगा. इस प्रोजेक्ट पर रेलवे ने एक करोड़ रुपये की राशि खर्च की है. इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने से यात्रियों की समय की बचत होगी और धुएं से भी राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version