Bhagalpur News: आर्थिक दबाव में था सीएसपी संचालक का बेटा, कोसी नदी में लगायी छलांग

आर्थिक दबाव में था सीएसपी संचालक का बेटा, कोसी नदी में लगायी छलांग

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 1:23 AM

प्रतिनिधि, ढोलबज्जा

लोकमानपुर कदवा के राजेंद्र कामत का पुत्र विक्की कुमार (18) मंगलवार की रात करीब नौ बजे बाबा बिशु राउत पुल से कोसी नदी में छलांग लगा दी. घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर ग्रामीण देर रात से ही कोसी नदी में उसकी खोजबीन कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि विक्की के पिता ने खैरपुर कदवा बाजार में एसबीआई का एक सीएसपी केंद्र चलाते हैं. नवगछिया शाखा से पैसे की निकासी कर वापस आने के दौरान उनके साथ दो बार में करीब छह लाख रुपये की लूट हो गयी थी. आर्थिक संकट से पिता परदेश कमाने चले गये. अभी भी उनके ऊपर करीब चार लाख रुपये का कर्ज है. पिता के परदेश कमाने जाने के बाद पुत्र विक्की अपने साथियों के साथ सीएसपी केंद्र चलाता था. कर्ज से परेशान व ग्राहकों के दबाव से वह डिप्रेशन में रहता था. मंगलवार की रात वह अपने परिवार के सभी को प्रणाम किया और बोला कि जिसको हमसे मिलना है मिल लो. इतना कह वह घर से निकल गया. परिवार वालों को लगा कि कहीं रिश्तेदारों या अपने पिता के पास परदेश तो नहीं जा रहा है. जब वह बाइक से नवगछिया की ओर निकला, तो उसके पीछे उसका मामा निकल पड़ा कि यदि वह परदेश जायेगा, तो नवगछिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पर चढ़ेगा. वह बाबा बिशु राउत पुल पर पहुंच बाइक खड़ी कर उस पर मोबाइल वगैरह रख रहा था, तभी मामा पहुंच गया. जब तक मामा उसे पकड़ते तब-तक वह ने कोसी नदी में छलांग लगा दी. कुछ दिन पहले उसकी मां की मौत बीमारी से हो गयी है. वह दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था. घटना की सूचना कदवा थाना पुलिस को दे दी गयी है. बुधवार की दोपहर एसडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन करने घटनास्थल पहुंच गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version