bhagalpur news सीटीईटी की परीक्षा आज, 13 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) शनिवार काे एक पाली में जिले के 34 परीक्षा केंद्र पर आयाेजित हाेगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:59 AM

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) शनिवार काे एक पाली में जिले के 34 परीक्षा केंद्र पर आयाेजित हाेगी. लगभग 13 हजार सीटीईटी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हाेंगे.

सुबह 7.30 से परीक्षा हाॅल में प्रवेश लिया जायेगा. नाै बजे के बाद परीक्षा केंद्र की गेट बंद कर दिया जायेगा. पेपर-1 एवं पेपर-2 के लिए यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पेपर-1 दोपहर 02:30 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर-2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीटीईटी के सिटी कोऑर्डिनेटर व डीएवी के शिक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. पूर्ण कदाचारमुक्त व सफल आयोजन की पुख्ता तैयारियां की गयी है.

काउंसिलिंग संपन्न, नहीं पहुंचे 45 शिक्षक

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधान शिक्षक की परीक्षा पास कर बने प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग समाप्त हो गयी है. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 45 शिक्षक ऐसे होते थे जो काउंसिलिंग कराने नहीं पहुंचे. इस बाबत डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि कुल 830 प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी थी, जिसमें 785 उपस्थित हुए. इनमें से 762 शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हुई. जबकि 22 शिक्षकों की ओटीपी या अन्य कारणों से नहीं हो पायी. बताया कि जो भी काउंसिलिंग के लिए छूटे हैं, उनके लिए नई तिथि जारी होगी. जबकि प्रधानाध्यापक के लिए काउंसलिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version