19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तौफील और अंठावन में कट गयी दो एकड़ कृषि योग्य भूमि

गंगा के जलस्तर में वृद्धि का दौर फिर से शुरू हो गया है. बटेश्वर स्थान से तौफील, अंठावन और रानीदियारा में कृषि योग्य भूमि का निरंतर कटाव जारी

गंगा के जलस्तर में वृद्धि का दौर फिर से शुरू हो गया है. बटेश्वर स्थान से तौफील, अंठावन और रानीदियारा में कृषि योग्य भूमि का निरंतर कटाव जारी है. रविवार को तेज हवा के झोंको से उठ रही पानी की लहरों ने कटाव को गति प्रदान किया. दर्जनोंं किसानों की दो एकड़ जमीन कटाव की भेंट चढ़ गयी. सबसे ज्यादा कटाव महंत बाबा स्थान केे समीप कृषि योग्य भूमि का हुआ. मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल व पंसस गंगाधर राज ने बताया कि महेश मंडल के 10 कट्ठा जमीन, चंदन मंडल के पांच कट्ठा और बबलू चौधरी के 10 कट्ठा के साथ दर्जनों किसानों के चार कट्ठा पांच कट्ठा करके करीब दो एकड़ जमीन कटाव की भेंट चढ़ गयी है. बटेश्वर से अंठावन और रानीदियारा गांव तक गांव व कृषि योग्य भूमि का कटाव जारी है. किसानों को रोजी-रोटी और आजीविका की चिंता सताने लगी है. गांव में कटाव निरोधी कार्य कराया गया, जिससे कटाव नहीं हो रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति दो घंटा में एक सेंटीमीटर की बढ़त के साथ गंगा का जलस्तर रविवार की संध्या 6:00 बजे 30.76 मीटर पर जा पहुंचा है, जो चेतावनी लेवल से 67 सेंटीमीटर ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त रहने की संभावना है. मैं राजद का सिपाही बिहपुर विस से चुनाव लड़ूंगा : संतोष तिवारी डाक बंगला परिसर में रविवार को जैन दर्शन अभियान के बाद पूर्व भारतीय सैनिक कारगील योद्धा सह समाजसेवी संतोष कुमार तिवारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि मेरी प्राथमिकता बिहपुर विधानसभा का चहुंमुखी विकास, यहां के युवकों को शिक्षा, रोजगार व बेहतर इलाज की व्यवस्था है. पत्रकार के पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं राजद का सिपाही हूं. पूर्व भारतीय सैनिक हूं. मैं जो कहूंगा वह करूंगा. सैनिक झूठ नहीं बोलता है. अगर पार्टी हमें टिकट देती है, तो निश्चित तौर पर मैं यहां से चुनाव लड़ूंगा और जो भी क्षेत्रीय समस्या है, उसको पहले दूर करूंगा. मैं पिछले कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहा हूं. जनता का खूब प्यार और सम्मान मिल रहा है. मैं बिल्कुल गदगद हूं. मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि अगर पार्टी मुझे यहां से प्रत्याशी बनाती है, तो निश्चित तौर पर राजद का झंडा लहरायेगा. मौके पर सौरव सावर्ण, बिट्टू चौधरी सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें